संघ की अध्यक्ष रौशन आरा ने किया अपील अभ्यावेदन संवाददाता, पटना सेवा से बर्खास्त 710 से अधिक विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों ने फिर से बहाली के लिए शनिवार तक अपील आवेदन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय को दिया है. इसमें हड़ताल में मुख्य भूमिका निभाने वाली अमीन संघ की अध्यक्ष रौशन आरा ने भी आवेदन किया है. यह आवेदन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से विशेष सर्वेक्षण कार्यों से बर्खास्त किये गये संविदाकर्मियों को अपील का अवसर प्रदान करने के बाद दिया गया है. विभाग ने कहा है कि इच्छुक कर्मी कार्यालय अवधि में सीधे विभाग में या इ-मेल के जरिए अभ्यावेदन जमा कर सकते हैं. विभाग को शुक्रवार तक कुल 185 संविदाकर्मियों के हड़ताल से लौटने और पुनर्बहाली के लिए अपील अभ्यावेदन प्राप्त हुये थे, जिन पर विचार कर सभी के अभ्यावेदन स्वीकार कर लिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

