प्रतिनिधि, मोकामा
पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ इसी वर्ष 22 जनवरी को हुई गोलीबारी सहित एक दर्जन से अधिक मामलों के आरोपी कुख्यात मोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर बरौनी रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर पंचमहला थाना की पुलिस ने मोनू सिंह को गिरफ्तार किया. पंचमहला थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा जलालपुर निवासी मोनू सिंह और उसका भाई सोनू सिंह, सोनू मोनू गैंग के नाम से जाने जाते हैं, जिसके विरुद्ध पंचमहला थाना में हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कांड के 14 मामले जबकि मरांची थाने में सात मामले दर्ज हैं. कुछ वर्ष पूर्व बाढ़ कोर्ट में हुए गुड्डू सिंह हत्याकांड में भी सोनू मोनू गैंग का नाम सामने आया था. अभी हाल में ही पूर्व विधायक अनंत से गोलीबारी मामले में मोनू सिंह का भाई सोनू सिंह जेल से छूटकर बाहर आया है जबकि मोनू सिंह फरार चल रहा था. इसी मामले में दो दिन पूर्व ही पूर्व विधायक अनंत सिंह भी जेल से बाहर आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

