संवाददाता, पटना शनिवार को रवींद्र भवन में ‘मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान’ का शुभारंभ भाजपा बिहार सोशल मीडिया प्रकोष्ठ और आइटी विंग द्वारा किया गया. इस अभियान का लक्ष्य हर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार डिजिटल योद्धाओं को तैयार करना है, जो पीएम और बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह अभियान जनता के साथ भाजपा के रिश्ते को और मजबूत करेगा. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए सरकार ने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज की हैं. उन्होंने इस अभियान को युवा शक्ति को जोड़ने और हर मतदाता तक सटीक जानकारी पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम बताया. संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि यह केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का आंदोलन है. वहीं, आइटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने बताया कि भाजपा का आइटी विंग अब गांव-गांव तक सक्रिय होगा. उन्होंने मिस्ड कॉल नंबर 9582157157 जारी किया और कहा कि इससे जुड़कर हर कोई मोदी मित्र बन सकता है. सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार ने डेढ़ दशक में विकास की नयी कहानी लिखी है और जनता इस बार भी एनडीए पर भरोसा जतायेगी. कार्यक्रम में भाजपा के डिजिटल योद्धाओं ने संकल्प लिया कि वे मोदी सरकार की योजनाओं और बिहार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया व डिजिटल माध्यम से आम जनता तक पहुंचायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

