पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा करने में बहुत देर कर दी. वहां संघर्ष लंबे समय से चल रहा है. उन्होंने इस मुद्दे के शीघ्र समाधान का आह्वान किया. सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री को असम का दौरा भी करना चाहिए. पटना में तेजस्वी ने कहा कि असम में भी कई लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. मई 2023 में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष छिड़ने के बाद मणिपुर में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

