प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के टाउनशिप एरिया में बनाये जा रहे ऑडिटोरियम के कार्य स्थल के गोदाम में रखे गये लाखों का एयरकंडीशनर सिस्टम चोरी कर लिया गया. पूरे एरिया में निजी और सीआइएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था है. इसके बावजूद चोरी की वारदात हो गयी. जानकारी के अनुसार, ऑडिटोरियम में लगाने के लिए चार एयरकंडीशनर सिस्टम एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा डीएनबी इंडस्ट्रियल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया था. इसे कंपनी के कर्मचारियों ने ऑडिटोरियम के गोदाम में रख दिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक सिविल संदीप पटेल ने मौके पर जाकर जांच की जिसके बाद केस करने का निर्देश दिया. इसके बाद कंपनी के उत्तर प्रदेश निवासी साइट इंजीनियर ओमवीर सिंह ने एनटीपीसी थाने में केस दर्ज कराया है. कंपनी का कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार ऑडिटोरियम एरिया से चोरी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

