19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : जाम से मुक्ति का बना मास्टरप्लान

राजधानी समेत राज्य के सभी प्रमंडलों में जाम का झाम बहुत जल्द खत्म होगा. इससे लोगों का कीमती समय तो बचेगा ही, ईंधन की बर्बादी भी नहीं होगी.

संवाददाता, पटना : राजधानी समेत राज्य के सभी प्रमंडलों में जाम का झाम बहुत जल्द खत्म होगा. सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें नहीं दिखेंगी. लोगों का कीमती समय तो बचेगा ही, ईंधन की बर्बादी भी नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाम से मुक्ति दिलाने का मास्टरप्लान तैयार किया है. मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के तहत पटना, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और नालंदा को जाम से राहत दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है. इनमें सड़कों को चौड़ा करना, नये पुलों-फ्लाइओवरों का निर्माण, वैकल्पिक मार्गों व भूमिगत बिजली व जलनिकासी की व्यवस्था करना शामिल है.

पटना में सुगम यातायात की ओर कदम

पटना में जाम की सबसे बड़ी वजह संकीर्ण सड़कें, अव्यवस्थित बिजली तार व जलजमाव है. इसे देखते हुए दानापुर-नेहरू पथ से गोला रोड तक सड़क चौड़ी होगी. इससे दानापुर और बेली रोड क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. जेपी गंगापथ का विस्तार कोइलवर से मोकामा तक होगा. इससे राजधानी के बाहरी इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा. पटना-गया रोड को सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ से जोड़ा जायेगा. इससे गया व जहानाबाद जाने को बाइपास मिलेगा और मुख्य सड़कों पर दबाव कम होगा. पटना प्रमंडल के अन्य जिलों में भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की योजना है. इसके तहत बक्सर में रामरेखा घाट के आधुनिकीकरण के साथ नयी सड़कें विकसित होंेगी. इससे धार्मिक पर्यटन स्थल तक यातायात को सुगम बनाया जा सकेगा. रोहतास व कैमूर में नयी सड़कें बनेंगी. सोन नदी से जल आपूर्ति और करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा सड़क मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

भोजपुर में मिलेगा वैकल्पिक मार्ग

कोईलवर से आरा तक नयी सड़क बनेगी. इससे जाम से राहत मिलेगी.नालंदा में पर्यटन और कनेक्टिविटी मिलेगी. राजगीर में रोपवे, इको-टूरिज्म सेंटर व नये रिसॉर्ट बनेंगे, जिससे पर्यटकों की आवाजाही आसान होगी.

नये पुल व फ्लाइओवर बनेंगे

पटना और इसके आसपास में नये पुल व फ्लाइओवर बनने से भी जाम की समस्या कम होगी. पुनपुन स्टेशन से पटना रिंग रोड को जोड़ने वाले मिसिंग लिंक पथ का निर्माण होगा, जिससे पुनपुन स्टेशन के आसपास जाम खत्म होगा. बख्तियारपुर में धोबा नदी और पुनपुन में मोरहर नदी पर पुलों का निर्माण होगा.

जलनिकासी और बिजली तारों का समाधान

पटना में नेहरू पथ की दोनों तरफ भूमिगत नाले बनाये जायेंगे और राजीव नगर व आनंदपुरी नालों को पक्का कर उन पर सड़कें बनेंगी. इससे बारिश में जलजमाव के कारण लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. इसके अलावा पटना शहर में बिजली के तारों को भूमिगत किया जायेगा.

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से शहर पर ट्रैफिक दबाव होगा कम

पटना में नये अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा. इससे जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और शहर में वाहनों का लोड घटेगा.

पटना प्रमंडल को मिलेगी रफ्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद न केवल राजधानी बल्कि आसपास के जिलों में भी यातायात की स्थिति में सुधार आयेगा. बल्कि लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास तेज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें