36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विपक्ष की बैठक में शामिल होने पटना आयेगा कांग्रेस का दल, गांधी परिवार के शामिल होने को लेकर संशय बरकरार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर विपक्षी नेताओं की प्रस्तावित बैठक 12 जून को पटना में होने वाली है. 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों के नेता एक साझा रणनीति बनाने के लिए पटना में मंथन करेंगे.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर विपक्षी नेताओं की प्रस्तावित बैठक 12 जून को पटना में होने वाली है. 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों के नेता एक साझा रणनीति बनाने के लिए पटना में मंथन करेंगे. नीतीश कुमार की अगुवाई में हो रही इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के कई अन्य शीर्ष नेता शामिल होंगे, लेकिन राहुल गांधी के शामिल होने पर संशय बरकरार है. अब तक इस बैठक में 16 से अधिक समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने आने की सहमति दे दी है.

कांग्रेस से कौन आयेगा यह अभी तय नहीं

पटना के ज्ञान भवन में हो रही इस अहम बैठक में राहुल गांधी या सोनिया गांधी के शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस की ओर से अब तक कुछ साफ तौर पर नहीं कहा गया है. सूत्रों की माने तो खड़गे, पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के अलावा कुछ और नेता बैठक में शामिल होंगे. वैसे पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी 11 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं. ऐसे में उनके लौटने पर बैठक में शामिल होने की संभावना है. इस संबंध में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि हम 12 जून की (पटना में) बैठक (विपक्ष) में भाग लेंगे. कौन भाग लेगा (कांग्रेस से) इस पर चर्चा की जानी बाकी है.


एक दिन पहले पहुंचेंगी ममता बनर्जी 

18 में से 16 विपक्षी दलों ने पटना की बैठक में शामिल होने पर सहमति दे दी है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), माकपा, भाकपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, बीआरएस जैसी पार्टियों ने 12 जून को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वह 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगी. बैठक में भाग लेने के लिए ममता बनर्जी 11 जून को ही पटना पहुंच जायेंगी. तृणमूल प्रमुख राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से उनके आवास पर जाकर मुलाकात करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें