बिहार के मधुबनी में मंगलवार (21 नवंबर) की सुबह मधेपुरा डीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा मधुबनी से करीब 60 किलोमीट दूर फुलपरास में हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.जबकि दो की स्थित गंभीर बनी हुई है.इस घटना के बाद आस पास के लोगों के आक्रोशित होने पर डीएम को घटनास्थल से हटा दिया है. मरने वाले तीन लोगों में दो मां बेटी है. यह दोनों फुलपरास की रहने वाली है जबकि एक की अभी पहचान नहीं हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार गंभीर रुप से जख्मी को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है.
पटना से आ रही थी मधेपुरा डीएम की गाड़ी
घटना के संबंध में आस पास के लोगों ने बताया कि डीएम की गाड़ी पटना से मधेपुरा की ओर जा रही थी. इसी बीच यह हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोग जख्मी हुए थे. जिसमें तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, इस घटना से आक्रोशित हुए लोग एनएच-57 को जाम कर हंगामा करने लगे हैं. आक्रोशित लोगों ने डीएम की गाड़ी को घेर कर गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर रहे हैं. मधुबनी डीएम और सिविल सर्जन के फोन के बाद मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी घटनास्थल से निकाली गई. लेकिन, आक्रोशित लोग अभी भी सड़क पर जमे हुए हैं.