10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: 20 दिन पहले Love Marriage किया, अब पति के साथ जाने से कर रही इंकार, जानें क्यों ?

Love Marriage दीपक कुमार ने 20 दिन पहले अपनी प्रेमिका से लव मैरिज किया था. लव मैरिज घरवालों की मर्जी के खिलाफ हुआ था जिसके कारण दोनों के परिवार वाले उसके साथ नहीं थे.

Love Marriage news सदर अस्पताल में सोमवार को उस समय अजीबों-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक नवविवाहिता लड़की अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगी और उसने पति के साथ ससुराल जाने से साफ इंकार कर दिया. यह देखकर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. एक लड़का जबरन नई नई ब्याही हुई लड़की को अपने साथ ले जाना चाह रहा था और वह लड़की हाथ छुड़ाकर उसके साथ जाने से इंकार कर रही थी.

पहले तो लोगों को लगा कि लड़का बदमाशी कर रहा है लेकिन बाद में जब पता चला कि वह लड़का उसका पति है और वह लड़की उसके साथ जाना नहीं चाह रही है. तब लोग लड़की को समझाने लगे. दरअसल महमदपुर गांव का दीपक कुमार ने 20 दिन पहले अपनी प्रेमिका से लव मैरिज किया था. लव मैरिज घरवालों की मर्जी के खिलाफ हुआ था जिसके कारण दोनों के परिवार वाले उसके साथ नहीं थे. 20 दिन से दोनों साथ-साथ रह रहे थे. इसी बीच लड़की को पेट में दर्द हुआ जिसे लेकर वह इलाज के लिए सदर अस्पताल आया.

सदर अस्पताल में इलाज के बाद लड़की उसके साथ जाना नहीं चाह रही थी और वह जबरन लड़की को साथ लेकर जाना चाह रहा था. इसी बात पर लड़की हंगामा करने लगी और उससे झगड़ने लगी. सारी स्थिति स्पष्ट होने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी प्रकार लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड सह पति के साथ भेज दिया. यह मामला पूरे अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel