साइबर अपराधियों से एक कदम आगे रहने को इओयू नयी तकनीक और नये तरीके अपना रही संवाददाता, पटना बिहार में साइबर अपराध अब सिर्फ ऑनलाइन ठगी तक सीमित नहीं रहे बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैल गया है, बिहार पुलिस की एक की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अपराधी मेक्सिको, यूक्रेन जैसे देशों से नकली ईमेल अकाउंट और दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं, स्थानीय थानों की पहुंच इन गिरोहों तक नहीं है. पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने भी माना है कि पिछले 30-35 वर्षों में अपराध की पहचान पूरी तरह बदल गयी है, अब स्थानीय गिरोह भी वैश्विक नेटवर्क से जुड़े हैं, और इस बदलती स्थिति से निपटने के लिए आर्थिक अपराध इकाई को विशेष रणनीति तैयार करनी होगी. साइबर अपराधियों से एक कदम आगे रहने को नयी तकनीक और नये तरीके अपनाने होंगे. साइबर अपराधी लगातार नये- नये तरीके से वारदात कर रहे हैं, ऑनलाइन बैंक खाते, डिजिटल नकली पहचान पत्र, नकली ड्राइविंग लाइसेंस और इंटरनेट के माध्यम से धोखाधड़ी करना आम हो गया है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज शिकायतों के आधार पर 147 करोड़ की ठगी में से 30 करोड़ फ्रीज कर, 3.34 करोड़ पीड़ितों को लौटाये जा चुके हैं. विशेष अभियान ‘साइबर प्रहार’ के तहत अब तक 148 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मोतिहारी में पकड़े गये गिरोह में मेक्सिको और यूक्रेन के ड्राइविंग लाइसेंस और लाखों जीमेल अकाउंट पाये गये, जिससे स्पष्ट है कि अपराधियों का नेटवर्क वैश्विक स्तर पर सक्रिय है. हालांकि, बिहार अब उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है, जहां सभी जिलों में साइबर थाने सक्रिय हैं और नयी तकनीकी तैयारियां पुलिस को अपराधियों से एक कदम आगे रखने में मदद करेंगी. अब साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए फुल-प्रूफ डिजिटल साक्ष्य जुटाना और उनकी दोषसिद्धि सुनिश्चित करना जरूरी है. न्यायपालिका के साथ तालमेल बढ़ाना, म्यांमार जैसे देशों से जुड़े ह्यूमन ट्रैफिकिंग आधारित हॉस्टेज कॉल्स को नियंत्रित करना और सेवा प्रदाताओं से सहयोग में कठिनाइयों को दूर करना प्राथमिकता में है. बिहार पुलिस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े गिरोहों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है और राज्य में साइबर अपराध नियंत्रित करने के लिए तकनीकी तैयारियां मजबूत की जा रही हैं. विनय कुमार, डीजीपी बिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

