13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

155 करोड़ के निवेश वाले 19 इकाइयों को औद्योगिक यूनिट लगाने भूमि आवंटित

बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी(बिआडा) की पीसीसी (प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी ने मंगलवार को नयी औद्योगिक यूनिट लगाने के लिए भूमि आवंटन के प्रस्तावों को हरी झंडी दी है.

-बियाडा की पीसीसी की बैठक में लिया गया निर्णय संवाददाता, पटना बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी(बिआडा) की पीसीसी (प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी ने मंगलवार को नयी औद्योगिक यूनिट लगाने के लिए भूमि आवंटन के प्रस्तावों को हरी झंडी दी है. ये निर्णय बिआडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में लिये गये. बिहार के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 11.95 एकड़ भूमि में फैली 19 इकाइयों को भूमि और प्लग एंड प्ले शेड आवंटित किये गये हैं. ये इकाइयां खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, फार्मा, लिथियम बैटरी और सामान्य विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हें. स्वीकृत प्रस्तावों से 155.05 करोड़ का निवेश होने की संभावना है. इन औद्योगिक यूनिट लगने से करीब 2008 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है. मंगलवार को जिन प्रमुख इकाइयों को भूमि आवंटित की गयी है, उनमें श्वेता फूड्स, आर्टिब्रेज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जैमंती लाइफ केयर मेडिकल डिवाइसेस प्राइवेट लिमिटेड और सुभाटेक इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. उद्योग सचिव और बीआइएडीए एवं आइडीए के निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बीआइएडीए की परियोजना मंजूरी समिति (पीसीसी) ने पात्र आवेदकों को औद्योगिक भूखंड और शेड आवंटित करने के लिए विस्तार से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel