दानापुर. आरकेपुरम में शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर से बालू उतारने के दौरान ट्राली करेंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे करेंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मनेर के छितनवा निवासी पाण्डे राय के 19 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा रवि कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आरकेपुरम में बालू गिराने के दौरान ट्रैक्टर का ट्राली करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे मेरे भतीजे नीरज कुमार की करेंट लगने से मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

