संवाददाता, पटना : जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट होते हुए अशोक राजपथ के बीच बन रहे एलिवेटेड रोड के अगले माह के अंत तक चालू होने की संभावना है. इसके लिए तेजी से काम हो रहा है. जेपी गंगा पथ से नये कनेक्टिविटी के चालू होने से अशोक राजपथ पहुंचने में सहूलियत होगी. कृष्णा घाट से अशोक राजपथ के बीच 400 मीटर एलिवेटेड रोड बन रहा है. इसके लिए फाउंडेशन व सब स्ट्रक्चर का शत प्रतिशत काम पूरा हो गया है. सुपर स्ट्रक्चर का काम 55 प्रतिशत पूरा हो गया है. जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट के बीच अलग-अलग दो लेन तैयार हो रहा है. एक लेन से बायें फ्लैंक व दूसरे लेन से दायें फ्लैंक पर जाने की सुविधा होगी. इसके लिए जेपी गंगा पथ के नीचे अंडरपास का निर्माण हो रहा है.
13 पायों पर गार्डर का काम पूरा
कृष्णा घाट से अशोक राजपथ के बीच एलिवेटेड रोड के लिए 25-25 मीटर की दूरी पर 16 पाये का निर्माण हुआ है. इसमें 13 पाया पर गार्डर रखने का काम पूरा हो गया है. मात्र तीन पाया पर गार्डर रखने का काम बाकी है. सात पाया पर स्लैब ढाल दिया गया है. अशोक राजपथ के समीप रैंप का निर्माण काम लगभग 50 प्रतिशत हो चुका है. वहां पर यू आकार का स्लोप बना कर रैंप को तैयार किया जा रहा है.पंप हाउस को शिफ्ट किया
अशोक राजपथ के समीप पंप हाउस को शिफ्ट किया जा रहा है. पास ही में बोरिंग गाड़ने का काम पूरा हो चुका है. अब उसके भवन का निर्माण का काम चल रहा है. भवन निर्माण का काम पूरा होते ही उसे चालू कर दिया जायेगा. एलिवेटेड रोड का निर्माण का काम पूरा होने के बाद साइंस कॉलेज की बाउंड्री के निर्माण का काम शुरू होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

