संवाददाता,पटना एसआइआर को पूरे देश में लागू करने के मसले पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को चुनाव आयोग पर जबरदस्त तंज कसा है. उसकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को काम करने दें, लेकिन हम जानते हैं कि आयोग ने बिहार में कैसा काम किया है? चुनाव आयोग ने इतनी अच्छी प्रैक्टिस की है कि जिंदा को मार दिया और मरे को जिंदा कर दिया. क्या इतनी अच्छी प्रैक्टिस होती है कहीं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह बातें पटना में संवाददाताओं से औपचारिक चर्चा के दौरान रविवार को कही है. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है. बिहार की जनता ने मन बना लिया है. वह मोदी से पूछेगी कि ””फैक्ट्री लगाइयेगा गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में, ””यह नहीं होगा. कहा कि एनडीए सरकार हमारी माई-बहिन योजना की कॉपी करने का प्रयास कर रही है, लेकिन ये लोग सिर्फ चुनाव तक देंगे. इसके बाद समीक्षा के नाम पर लटका देंगे. दरअसल एनडीए के लोग इस योजना के नाम पर लोगों को ठगेंगे. उन्होंने साफ किया कि हमारी सरकार आने पर सभी को योजना का निरंतर लाभ मिलेगा. हमारे कार्यकर्ता इसके लिए फॉर्म भी भरवा रहे हैं. इसके अलावा ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव नाम के अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि सरकार आने वाली है, बिहार को लूटने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई जरूरी होगी. ” तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद वह जनहित से जुड़ी बड़ी-बड़ी याेजनाओं का वादा करेंगे. एनडीए के लोग देखते रह जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

