13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी गंगापथ का कोईलवर और मोकामा तक विस्तार की प्रक्रिया शुरू, डीपीआर और टेंडर की आयी जानकारी

JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ के विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 7000 करोड़ की लागत से यह प्रोजेक्ट बन रहा है. इससे उत्तर और दक्षिण बिहार का आवागमन सुगम होगा.

JP Ganga Path: पटना के जेपी गंगापथ का दीघा से कोईलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु तक और दीदारगंज से मोकामा तक विस्तार करने की मंजूरी मिलने के बाद अब इसके निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. अब डीपीआर बनाने और टेंडर निकालने का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने निर्माण के कार्य में तेजी लाने को लेकर समीक्षा भी की.

उत्तर और दक्षिण बिहार का सफर होगा आसान

जेपी गंगापथ का विस्तार होने पर सात पुलों से इसकी कनेक्टिविटी होगी. जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के आवागमन में सहूलियत होगी. कोईलवर से वीर कुंवर सिंह सेतु तक और दीदारंगज से मोकामा तक इसके विस्तार की प्रक्रिया तेज हो गयी है.

ALSO READ: पटना में जब जिंदा हुई ‘लाश’! हाथ-पांव हिलाकर मुंह खोलने लगा युवक, अंतिम संस्कार में जुटे परिजन भी डरे

डीपीआर और टेंडर से जुड़ी जानकारी…

इसे बनाने के लिए चयनीत कंसल्टेंट के द्वारा प्रिलिमिनरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट (PPR) इस महीने के अंत तक सौंप दिया जाएगा. जिसके आधार पर डीपीआर बनाने के साथ टेंडर निकालने का काम अगले महीने होगा.

7000 करोड़ से तैयार होगा प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट में दीघा से कोईलवर तक और दीदारगंज से अथमलगोला तक जेपी गंगापथ का निर्माण कार्य बिहार राज्य पथ विकास निगम की देखरेख में होगा. वहीं अथमलगोला से मोकामा तक पथ निर्माण विभाग की निगरानी में काम होना है. इसपर करीब 7000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इसके विस्तार की घोषणा की थी. जिसे बाद में प्रशासनिक मंजूरी भी मिली.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel