27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जीतन राम मांझी भगवान राम को बताते रहे काल्पनिक, लालू यादव की आयी बात तो कृष्ण पर भी जताया भरोसा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भगवान राम पर भले ही भरोसा नहीं रहा हो लेकिन जब बात लालू यादव और जिक्र समाज का करना पड़ा तो फिर कृष्ण पर भी उन्हें भरोसा होने लगा.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी(Jitan Ram Manjhi) भगवान राम के अस्तित्व पर भले ही सवाल उठाते रहे हों लेकिन उन्हें भगवान श्रीकृष्ण पर विश्वास जरुर है. ऐसा दावा हम नहीं कर रहे बल्कि खुद जीतन राम मांझी का एक बयान कर रहा है जो उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के लिए दिया है. चारा घोटाला (Chara Ghotala) से जुड़े इस बयान के बारे में जानिये…

लालू यादव डोरंडा कोषागार मामले में भी दोषी

राजद सुप्रीमो लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार मामले में भी दोषी करार दे दिया है. लालू यादव को अब सजा का एलान होना है. इधर लालू यादव को दोषी करार देते ही उनके समर्थकों में निराशा छा गयी. राजनीति से जुड़े दिग्गजों ने भी अपने-अपनी प्रतिक्रिया दी. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने इस दौरान जो कहा वो चर्चे में है.

फंस गये या फंसा दिये गये, मांझी के दोनो बयान

जीतन राम मांझी ने कहा कि ये न्यायालय का आदेश है और इसपर कोई प्रतिक्रिया उचित नहीं है. लेकिन जज अच्छा ही निर्णय दिये होंगे. उन्होंने कहा कि समाज के लिए जो अच्छा काम करता है, जो समाज में पूजा जाता है और समाज जिससे प्रेरणा लेता है, वो भी ऐसे-ऐसे मामले में फंस जाते हैं/फंसा दिये जाते हैं.

Also Read: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा: 37 मिनट पहले वायरल हुए प्रश्न, जे-सीरीज के सेट से मैच किये गणित के 16 सवाल
भगवान कृष्ण भी जेल गये- जीतन राम मांझी

मांझी ने कहा कि हमलोग ये कहना चाहते हैं कि भगवान कृष्ण की जेल गये थे. लेकिन वो दोषी थे या क्या थे ये तो उस समय के न्यायालय के लोग समझेंगे. लेकिन वैसे ही लालू जी आज बार-बार जेल जा रहे हैं और उन्हें सजा सुनाया जा रहा है. हमलोग चाहेंगे कि वो स्वस्थ रहें और हर कठिनाइयों को झेल लें.

राम के होने पर सवाल, कृष्ण पर पूरा विश्वास

जीतनराम मांझी ने लालू यादव की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से की तो उनके वो बयान भी अब याद किये जा रहे हैं जब अनेकों बार उन्होंने खुलकर भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किये. साथ ही रामायण की रचना पर भी सवाल उठाये. उनका ये मानना रहा है कि राम कोई थे ही नहीं. रामायण में एक काल्पनिक पात्र के रुप में उनका जिक्र कर दिया गया. लेकिन अब कृष्ण और उनके जेल में होने पर मांझी को पूरा विश्चास जगा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें