15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने जारी की 8 प्रत्याशियों की पहली सूची, ललन सिंह ने किया बड़ा दावा

नागालैंड के प्रभारी अफाक खान का कहना है कि हम लोग 14 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे और आठ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पिछले चुनाव में जदयू के 13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.

पटना जदयू ने नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने आठ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान पार्षद अफाक अहमद खान ने यह सूची जारी कर जानकारी दी है. इस सूची में विधान सभा क्षेत्र घासपानी- 1 से इम्सुमोंगबा पोंगेन, तसेमिन्यु से ज्वेंगा सेब, साउथर्न अंगामी-सस से विपोपाल किंत्सो, अलोंग्त्की से जे लानू लोंगचर, त्युई से सेंचुमो लोथा, तापी से गेइह्वंग कोनयाक, मोन टाउन से एन थोंगवांग कोनयाक और लोंग्खिम चारे से अजुन्गली संगतम उम्मीदवार बनाये गये हैं.

27 फरवरी को होना है चुनाव

दरअसल नागालैंड विधानसभा का चुनाव 27 फरवरी को होना है. नामांकन की अंतिम तिथि सात फरवरी है. पिछले विधानसभा चुनाव में 14 उम्मीदवारों को जदयू ने टिकट दिया था, लेकिन 13 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे. नागालैंड के प्रभारी अफाक खान का कहना है कि हमलोग 14 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे और आठ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

नागालैंड में जदयू की टूट पर ललन सिंह ने कहा

वहीं नागालैंड में जदयू की टूट और नेताओं को चिराग पासवान की पार्टी में शामिल होने पर पत्रकारों के सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि कोई नहीं गया है. केवल एक उम्मीदवार गया है. जो उम्मीदवार था उसको नामांकन से पहले ही पांच-दस करोड़ रुपया चाहिए था, लेकिन हम लोगों के पास तो रुपया नहीं है. जब हम नागालैंड गए थे तो वहां मिलने आए थे और जब लौट रहे थे तो उनकी पत्नी हमसे मिलने आई थी. उन्होंने फंड की मांग की है, तो हमने कहा कि फंड तो प्रदेश अध्यक्ष ही देंगे और नामांकन के बाद ही चुनाव लड़ने के लिए जो भी मदद पार्टी की तरफ से दी जाती है वह चेक से दी जाएगी.

Also Read: बिहार में NIA की छापेमारी जारी, नेता की हत्या और राम मंदिर उड़ाने की दी थी धमकी, 5 संदिग्ध हिरासत में

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel