7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देर नहीं करते, चढ़कर खुद गोली चला देते हैं…, जदयू MLA ने कहा बिहार में योगी नहीं नीतीश मॉडल ही चलेगा

बिहार में अपराध पर नियंत्रण का तरीका कैसा हो, इसे लेकर भाजपा और जदयू के बीच दो मत है. भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने बिहार में अपराध पर लगाम लगाने यूपी के योगी मॉडल लागू करने की पैरवी की. जिसके बाद जदयू के तरफ से भी बयान आने शुरू हो गये. जदयू के कद्दवार नेता और कैबिनेट मंत्री डॉ अशोक चौधरी और गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने पलटवार कर कहा कि यहां केवल और केवल नीतीश मॉडल ही चलेगा.

बिहार में अपराध पर नियंत्रण का तरीका कैसा हो, इसे लेकर भाजपा और जदयू के बीच दो मत है. भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने बिहार में अपराध पर लगाम लगाने यूपी के योगी मॉडल लागू करने की पैरवी की. जिसके बाद जदयू के तरफ से भी बयान आने शुरू हो गये. जदयू के कद्दवार नेता और कैबिनेट मंत्री डॉ अशोक चौधरी और गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने पलटवार कर कहा कि यहां केवल और केवल नीतीश मॉडल ही चलेगा.

गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल(Goapl Mandal MLA) ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में योगी मॉडल की जरुरत नहीं है. बिहार में केवल नीतीश मॉडल ही चलेगा. योगी मॉडल वहां (उत्तर प्रदेश) में चलेगा. उन्होंने बिहार की भौगोलिक स्थिति का हवाला देकर कहा कि बिहार में अपराधियों को बचने का कोइ रास्ता नहीं है. यहां कोई फूलन देवी और मलखान सिंह नहीं है.

गोपालपुर विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम नहीं बनना चाहते थे. पर चूंकि अभी कोई विकल्प ही नहीं है इसलिए उन्हें ही सीएम बनाया गया. गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार में क्रिमनल से लड़ाई नहीं है और जरुरत पड़ी तो क्रिमनल को उड़ा दिया जायेगा. दरअसल इतना आयोग है देश में कि इतना जल्द उड़ाना भी मुश्किल है. ढ़ंग से किया जायेगा.

Also Read: बिहार: जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़े होंगे खत्म, अब ऑनलाइन प्रक्रिया से ही हो रहा सारा काम, देश में नंबर 1 बना प्रदेश

वहीं उन्होंने एसटीएफ की बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अभी STF जवान हैं ना, दरअसल वो अभी बैठे हुए हैं.अगर मुख्यमंत्री ने उन्हें उठा दिया तो एसटीएफ ने अच्छे अच्छों को देखा है. विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हम भी लाइसेंसी बंदूक राइफल रखते हैं. और अगर कोई अपराधी सामने आकर अपराध करता है तो हम देर नहीं करते. हम चढ़कर गोली चला देते हैं. इसमें कोई कसर नहीं करते और आगे जो होगा देखा जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में योगी मॉडल नहीं चलेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel