बिहार के जमुई में बालू माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. शानिवार को मलयपुर थाना अंतर्गत पतौना दौलतपुर घाट पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. अवैध खनन के खिलाफ छापामारी करने गयी पुलिस पर खनन माफिया ने हमला बोल दिया जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी गोली चलायी गयी.
जमुई में पुलिस और माफिया में मुठभेड़
मलयपुर थाना की पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची थी. इस दौरान खनन माफियाओं से मुठभेड़ हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, खनन माफिया ने जब पुलिस को एक्शन में देखा तो अचानक अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दी. लगभग 9-10 राउंड फायर किए जाने की बात सामने आयी है.
ALSO READ: सब्जी के लिए पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा और पहुंच गया थाना, बिहार के किशनगंज में सनकी पति की करतूत
पुलिस ने खनन में इस्तेमाल हो रहे ट्रैक्टर को जब्त किया
खनन माफिया ने फायर शुरू किया तो पुलिसबल हैरान रह गए. पुलिस ने भी फौरन मोर्चा थामा और पुलिसबल के द्वारा भी आत्मरक्षा मे 05 राउंड फायर किया गया. इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल हो रहे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया.
खनन माफिया के विरुद्ध छापामारी जारी
ताजा जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ के बाद अब स्थिति नियंत्रण में एवं शांतिपूर्ण है. जमुई के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में मलयपुर थाना और जिला आसूचना इकाई जमुई के द्वारा खनन माफिया के विरुद्ध छापामारी की जा रही है.
थानेदार ने भी की फायरिंग
छापामारी में शामिल थानाध्यक्ष विकाश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मलयपुर महेश प्रसाद सिंह के द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से 03 राउंड फायर किया गया है. एसआई पंकज कुमार, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, एएसआई प्रेमरंजन राय एवं मलयपुर थाना के पुलिस बल मौके पर मौजूद थे.

