पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद ने सड़क से सदन तक किया अन्याय और असमानता के विरुद्ध संघर्ष करते हुए हमेशा दबे-कुचले समाज को आवाज दी. अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद ने अपना संपूर्ण जीवन शोषितों, वंचितों और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया. श्री कुशवाहा ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित ‘बिहार लेनिन’ अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर कहीं. इस अवसर उनके साथ ही पार्टी नेताओं और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जयसवाल, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

