32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

तीन हजार और प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से पहुंचे पटना, 50 से अधिक निकले कोरोना पॉजिटिव, बढ़ा संक्रमण चेन का खतरा

एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा तेजी से बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार में प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों का पटना आना लगातार जारी है. सोमवार को देर रात मुंबई और पुणे से चार ट्रेनें दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंची. करीब तीन हजार प्रवासी इसमें सवार होकर बिहार पहुंचे. इससे पहले 10 अप्रैल की रात पुणे से दो ट्रेनों में करीब हजार यात्री भरकर पटना पहुंचे थे. इन यात्रियों की पटना पहुंचने पर कोरोना जांच कराई गई जिसमें कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा तेजी से बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार में प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों का पटना आना लगातार जारी है. सोमवार को देर रात मुंबई और पुणे से चार ट्रेनें दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंची. करीब तीन हजार प्रवासी इसमें सवार होकर बिहार पहुंचे. इससे पहले 10 अप्रैल की रात पुणे से दो ट्रेनों में करीब हजार यात्री भरकर पटना पहुंचे थे. इन यात्रियों की पटना पहुंचने पर कोरोना जांच कराई गई जिसमें कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण बिहार में खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. मुंबई और पुणे से पटना आने वाली ट्रेनों में कई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. यह हाल केवल राजधानी पटना आने वाली ट्रेनों का नहीं बल्कि दूसरे जिले तक जाने वाली ट्रेनों के यात्री भी संक्रमित पाए जा रहे हैं. पटना के हालात दिन व दिन बदतर ही होते जा रहे हैं. रोजाना कोरोना के एक हजार से अधिक मामले अब सामने आने लगे हैं. इस बीच सतर्कता बेहद जरुरी है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप का असर अब बिहार पर भी दिखना शुरू हो गया है. रोजाना हजारों यात्री ट्रेनों में भरकर बिहार पहुंच रहे हैं. जिनमें बड़ी संख्या में लोग संक्रमित भी पाए जा रहे हैं. सोमवार को पटना जंक्शन और दानापुर आने वाली महाराष्ट्र की ट्रेनों में कुल 50 से अधिक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आधी रात को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पटना पहुंची ट्रेन में जब पैसेंजर की जांच की गई तो उनमें कुल 22 कोरोना पॉजिटिव मिले. जिनमें 20 पुरुष शामिल हैं. ऐसे कई मामले सामने आ रहे थे जब जांच के डर से ट्रेन के पहुंचते ही यात्री इधर-उधर से निकल लेते थे. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पाटलिपुत्र आने वाली ट्रेन को दानापुर में रोककर ही यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसमें 13 कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं भागलपुर जाने वाली ट्रेन में भी 8 कोरोना मरीज मिले.

Also Read: Coronavirus Patna Update: पटना के सभी कोविड अस्पतालों में बेड फुल, अब इन 29 प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी दर पर होगा कोरोना का इलाज

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी अधिक हो चुके है. पूरा मुंबई, पुणे समेत कई शहर कोरोना संक्रमण की चपेट में जकड़े जा चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. जिनमें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी सेंट्रल रेलवे मुंबई की ओर से की गई है. जिसके तहत कई ट्रेनों में मजदूर महाराष्ट्र से बिहार आ रहे हैं. महाराष्ट्र से लौट रहे प्रवासी मजदूर निकले कोरोना पॉजिटिव तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें