15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकवाद के खिलाफ भारत की नयी नीति को इंडोनेशिया ने दिया समर्थन : संजय झा

आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति को आसियान और इंडोनेशिया से समर्थन मिला. इसे लेकर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सातवें दिन बुधवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कई अहम कूटनीतिक मुलाकातें कीं.

संवाददाता, पटना आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति को आसियान और इंडोनेशिया से समर्थन मिला. इसे लेकर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सातवें दिन बुधवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कई अहम कूटनीतिक मुलाकातें कीं. प्रतिनिधिमंडल ने आसियान के महासचिव डॉ काओ किम हॉर्न और इंडोनेशिया के विदेश मंत्रालय के उपमंत्री अरिफ हवास ओएग्रोसेनो के साथ बैठक की. प्रतिनिधिमंडल द्वारा इन बैठकों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, आतंकवाद को सीमा पार से मिल रहे सहयोग और एलओसी और सीमा पार के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गयी सटीक कार्रवाई की जानकारी दी गयी. साथ ही आतंकवाद के प्रति भारत की नयी जीरो टॉलरेंस नीति और ‘न्यू नॉर्मल’ सुरक्षा रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. बैठक के दौरान आशियान महासचिव और इंडोनेशियाई विदेश मंत्रालय के उपमंत्री एवं अन्य अधिकारियों ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की. उन्होंने आतंकवाद से निपटने में सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को समर्थन देने का आश्वासन दिया. आसियान देशों के साथ भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण बैठक थी. संजय कुमार झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कई इंडोनेशियाई सांसदों से भी मुलाकात की. साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों व सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. प्रतिनिधिमंडल अगले दो दिन तक इंडोनेशिया में ही रहेगा और कई प्रमुख संगठनों, संस्थाओं सहित शख्सियतों से मुलाकात करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel