संवाददाता, पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कश्मीर में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर इंडी ब्लॉक पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अशोक चक्र व सम्राट अशोक बिहार की गौरवशाली विरासत हैं और इस अपमान को बिहार और भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. सम्राट चौधरी ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन के नेता बार-बार देश की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय पहचान को ठेस पहुंचा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि केरल में बिहार का अपमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अब कश्मीर में अशोक चक्र पर हमला, ये सभी घटनाएं भारत की आत्मा पर वार करने की सुनियोजित राजनीतिक रणनीति का हिस्सा हैं. एनडीए नेताओं ने उनके बयान का समर्थन करते हुए इसे राष्ट्रीय अस्मिता का सवाल बताया है. सम्राट चौधरी ने बीते दिनों केरल कांग्रेस के एक पुराने ट्वीट में बिहार को ‘बीड़ी’ से जोड़ने पर भी कड़ा ऐतराज जताया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

