22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना जंक्शन पर उमड़ रही भीड़ में चोर गिरोह एक्टिव, पर्स-मोबाइल उड़ा रहे, काट रहे यात्रियों के बैग

पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ में चोर गिरोह सक्रिय है. यात्रियों का पर्स, मोबाइल गायब कर रहे. किसी का बैग काटकर गहने उड़ा लिए. रेल पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Patna Junction: पटना जंक्शन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का सैलाब इन दिनों उमड़ रहा है. महाकुंभ स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोज जंक्शन पहुंच रहे हैं. इस रूट की सभी ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी हुई हैं. रेलयात्रियों की अनियंत्रित भीड़ का फायदा उठाने पटना जंक्शन और अन्य स्टेशनों पर चोरों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है. ये चोर रेल यात्रियों को अपना निशाना बना रहे हैं और किसी का सूटकेस काट रहे हैं तो किसी के मोबाइल की चोरी की है.

पटना जंक्शन पर चोर गिरोह एक्टिव

पटना जंक्शन पर उमड़ रही भीड़ के बीच चोर भी अपना हाथ साफ कर रहे हैं. अगर आप भी इस रूट पर सफर कर रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाइए. ये चोर किसी का पर्स उड़ा रहे हैं तो किसी के मोबाइल की चोरी करके साइबर शातिरों की मदद से बैंक खाते को खाली कर रहे हैं. कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं.

ALSO READ: Photos: पटना जंक्शन पर 4 महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, नहीं थम रहा महाकुंभ जाने वालों का सैलाब

यात्री का सूटकेस काटा, गहने गायब किए

दिल्ली से पटना जंक्शन पहुंचे सैयद अता करीम के सूटकेस को चोरों ने काट दिया. उससे पर्स में रखे सोने की ज्वेलरी चोरी कर ली. पटना जंक्शन पर भीड़ इस तरह उमड़ी थी कि वो सूटकेस वहां देख भी नहीं सके. जब अपने घर पहुंचे तो माथा पकड़ लिया. चोरों ने ब्लेड मारकर सूटकेस के अंदर से सोने की बाली और अंगूठी के अलावे कई सामान गायब कर दिए थे. पीड़ित पटना जंक्शन पहुंचे और अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कराया.

फतुहा स्टेशन पर बैग गायब किया, मोबाइल से बैंक खाता किया खाली

फतुहा रेलवे स्टेशन पर भी चोर सक्रिय हैं. ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट कटा रहे किशन कुमार नाम के एक यात्री का बैग ही चोरों ने गायब कर दिया. बैंग में मोबाइल भी था. जब पीड़ित अपने मोबाइल के सिम को लॉक कराकर बैंक पहुंचा तो पता चला कि साइबर शातिरों ने उसके खाते से 80 हजार से अधिक रुपए ट्रांसफर कर लिए हैं. जीआरपी और रेल साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

किन यात्रियों को निशाना बना रहे चोर?

बता दें कि पटना जंक्शन पर ये चोर भीड़ में ही शामिल रहते हैं और रिजर्वेशन बोगी में घुसने की कोशिश करते हैं. उसी समय जब पटना पहुंचे यात्री बोगी से बाहर निकल रहे होते हैं तो ये चोर उनमें किसी यात्री को निशाना बना लेते हैं और उनके पर्स और मोबाइल आदि गायब कर देते हैं. रेल एसपी ने यात्रियों को जागरूक रहने और अपने सामानों की रक्षा करने की सलाह दी है. संदिग्ध लोगों की छानबीन भी रेल पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel