23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: मूसलाधार बारिश से बिहार में उफनाई नदियां, हायाघाट के रेलवे पुल तक पहुंचा पानी, चार ट्रेनें रद्द

Indian Railway irctc news: नदियों के उफनाने से ट्रैक के करीब पानी पहुंच गया है, जिसके बाद रेलवे ने ट्रेन रद्द करने का फैसला किया है. पिछले महीने भी यहां पर पानी पहुंचने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.

उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंगलवार को समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या 16 (किमी 22/6–8) के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर थलवारा–हायाघाट रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

जानकारी के अनुसार नदियों के उफनाने से ट्रैक के करीब पानी पहुंच गया है, जिसके बाद रेलवे (Railway) ने पटना–जयनगर स्पेशल सहित चार ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया है. पिछले महीने भी यहां पर पानी पहुंचने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. हालांकि बाद में पानी कम होने के बाद परिचालन शुरू किया गया.

Undefined
Train news: मूसलाधार बारिश से बिहार में उफनाई नदियां, हायाघाट के रेलवे पुल तक पहुंचा पानी, चार ट्रेनें रद्द 2
परिचालन रद्द की गयी स्पेशल ट्रेनें

अपने प्रारंभिक स्टेशन से मंगलवार को प्रस्थान करने वाली चार ट्रेनें का परिचालन रद्द रहा :

– 05550 पटना–जयनगर स्पेशल ट्रेन

– 05554 जयनगर–भागलपुर स्पेशल ट्रेन

– 05593 समस्तीपुर–जयनगर स्पेशल ट्रेन

– 05593 जयनगर–समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सोमवार को प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल–जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा.

– मनिहारी से मंगलवार को प्रस्थान करने वाली 05283 मनिहारी–जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा.

– अमृतसर से सोमवार को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर–जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा.

– जयनगर से बुधवार को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी.

– जयनगर से बुधवार को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर–अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: BSEB OFSS Admission 2021: बिहार बोर्ड ने फिर बढ़ाई इंटर में एडमिशन की तारीख, देखें कब तक ले सकते हैं नामांकन

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें