Indian Railway: Bengaluru Express में बड़ा हादसा टला, पटना–आरा रूट पर चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, कपलिंग टूटने से यात्रियों में दहशत

Indian Rail
Indian Railway : शनिवार शाम पटना–आरा रेलखंड पर वह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. एक तेज रफ्तार ट्रेन अचानक झटके के साथ दो हिस्सों में बंट गई, यात्रियों की चीखें गूंज उठीं और पूरा ट्रैक कुछ मिनटों के लिए दहल गया.
Indian Railway : दानापुर से बेंगलुरु जाने वाली 03241 बेंगलुरु सिटी स्पेशल ट्रेन शनिवार देर शाम एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई. आरा स्टेशन पार करते ही कारीसाथ स्टेशन के पास अचानक ट्रेन जोरदार झटके के साथ दो हिस्सों में अलग हो गई. कपलिंग टूटने की वजह से आगे का इंजन और कई बोगियां तेज रफ्तार में निकलती रहीं, जबकि पीछे के कोच ट्रैक पर ही रुक गए. घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और कुछ देर तक चीख-पुकार का माहौल रहा.
आरा के आगे कारीसाथ में टूटी कपलिंग
करीब शनिवार रात आठ बजे बेंगलुरु एक्सप्रेस जब आरा से बक्सर की ओर बढ़ रही थी, तभी यात्रियों ने अचानक तेज झटका महसूस किया. कुछ ही सेकंड में लोगों ने देखा कि उनके डिब्बे पीछे छूट रहे हैं, जबकि इंजन का हिस्सा तेज रफ्तार में आगे बढ़ चुका है. ट्रेन के दो टुकड़ों में बंटने के बाद कोच ट्रैक पर रुक गए. कई यात्रियों ने खिड़कियों से बाहर झांककर स्थिति समझने की कोशिश की, लेकिन अचानक हुए हादसे से दहशत फैल गई.
सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची. इंजन से जुड़ा हिस्सा कई किलोमीटर आगे चला गया था, जिसे वापस लाकर रुक चुके कोचों से जोड़ा गया. देर रात तक मरम्मत और तकनीकी जांच का काम चलता रहा.
दरभंगा में भी हादसा टला
दरभंगा–सीतामढ़ी रेलखंड पर भी रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. बेला गुमटी पर हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस के आने से ठीक पहले जल्दबाजी में एक बाइक और एक ऑटो चालक फाटक पार करने की कोशिश में गेट के बीच फंस गए. इससे बूम गिरना बंद हो गया और ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा. कुछ देर अफरा-तफरी के बाद वाहनों को हटाया गया और ट्रेन आगे बढ़ सकी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बेला गुमटी पर आरओबी निर्माण अधूरा रहने से ऐसी स्थिति बार-बार बन रही है.
रेलवे ने शुरू की जांच, सुरक्षा पर उठे सवाल
दोनों घटनाओं के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. बेंगलुरु एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने की वजह का पता लगाया जा रहा है. यात्रियों ने बताया कि हादसे के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, यह किसी बड़ी दुर्घटना की आहट थी.
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पूरी घटना गंभीर है और तकनीकी टीम सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




