संवाददाता,पटना प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने विशेष न्यायालय में अमित कुमार उर्फ बच्चा राय और अन्य के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज किया है .इडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बच्चा राय, एक व्यक्ति और ट्रस्ट ट्रस्ट को दोषी ठहराने की मांग की है.इसमें आरोपी विशुन राजदेव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (वीआरटीटी) के सचिव सैयद महताब आलम और विशुन रॉय मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय शामिल हैं. विशेष न्यायालय ने पूरक अभियोजन शिकायत का संज्ञान लिया है. इडी ने बच्चा राय के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 2.78 करोड़ नकदी बरामद की थी इडी पटना की टीम ने नौ दिसंबर 2023 को आरोपी बच्चा राय से संबंधित चार स्थानों कीतलाशी ली थी, जिसमें आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय से जुड़े परिसरों से 2.78 करोड़ की नकदी बरामद की गई थी और उसे जब्त कर लिया गया था. उसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह जानकारी बिहार पुलिस के साथ साझा की गई और उसके परिणामस्वरूप, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोपों से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत बच्चा राय के खिलाफ वैशाली के भगवानपुर थाने में एक नई एफआइआर दर्ज की गई. जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि अमित कुमार उर्फ बच्चा राय और वीआरटीटी कॉलेज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे के साथ आपराधिक साजिश करके अवैध तरीके से धन की हेराफेरी की जो एक संज्ञेय अपराध है. बिना किसी कक्षा के बी.एड, एम.एड और डीआइएड की डिग्री दी जा रही थी जांच के बाद इडी ने एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था. इडी की सूत्रों के अुनसार वीआरटीटी कॉलेज के माध्यम से वैध शिक्षा प्रदान करने की आड़ में,आरोपी द्वारा बिना किसी कक्षा के बी.एड, एम.एड और डीआइएड की डिग्री प्रदान की जा रही थी.जांच में यह पाया गया कि आरोपी फर्जी डिग्री देने के लिए नियमित कॉलेज फीस से अधिक प्रीमियम राशि लेते थे. जांच में यह भी पता चला है कि वीआरटीटी कॉलेज द्वारा लगभग 9.34 करोड़ अवैध राशि इकत्र की गई. इस मामले में इडी ने 31मार्च 2018 को 4.52 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

