अभियंता दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आठ अभियंताओं को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया सम्मानित संवाददाता, पटना जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि यदि अभियंता सतर्क और सक्रिय रहें तो तटबंध सुरक्षित रहते हैं. साथ ही नहरों का संचालन सही तरीके से होता है. इससे विभाग की साख और मजबूत बनी रहती है. हमें विश्वास है कि सबकी प्रतिबद्धता और मेहनत से आने वाले समय में विभाग नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. मंत्री श्री चौधरी ने यह बातें सोमवार को मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती और अभियंता दिवस के अवसर पर सिंचाई भवन सभागार में आयाेजित विशेष समारोह में कहीं. इस अवसर पर अभियंताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए वर्ष 2024-2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ अभियंताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभागार में उपस्थित और वीसी से जुड़े सभी अभियंताओं को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए अभियंताओं का सम्मान सराहनीय पहल है.वहीं, प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि अभियंताओं को सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन से प्रेरणा लेकर मूल्यों और कार्यकुशलता को आत्मसात करना चाहिए. ये हुए सम्मानित : मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आठ अभियंताओं को सम्मानित किया. इनमें अवधेश कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, मो.आसिफ इकबाल, एकता कुमारी, हिमांशु शेखर, शिव कुमार सिंह, अलताफ गौहर और मनीष कुमार शामिल हैं. धन्यवाद ज्ञापन परामर्शी रवींद्र शंकर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

