Holi Fashion Trend 2025 रंगों का त्योहार होली को लेकर कपड़ों के बाजार में उत्साह का माहौल है. विशेषकर कपड़े की दुकानों, मॉल और शोरूम में देर रात तक लोग अपने-अपने बजट और पसंद के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं . होली के लिए खास तौर पर डिजाइन किये गये कपड़े भी बाजार में बिक रहे हैं. होली के पारंपरिक परिधान के रूप में सफेद वस्त्रों की विशेष मांग है. इसके अलावा, रंग-बिरंगे परिधान भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. कारोबारियों ने होली को देखते हुए लोगों के पसंद के अनुसार कुर्ता-पायजामा व अन्य कपड़ों का स्टॉक तैयार रखा है. वहीं रंग-गुलाल और पिचकारी और मुखौटों की खरीदारी को लेकर भी दुकानों पर रौनक है. बाजार में रंग-बिरंगे पिचकारी, मुखौटे और गुलाल उपलब्ध हैं.
बाजार में रेडीमेड कपड़ों और साड़ियों की बड़ी और नयी रेंज
बाजार में रेडीमेड कपड़ों और साड़ियों की बड़ी और नयी रेंज आयी है. इसमें प्रमुख रूप से रागरा, प्लाजो, कैप टॉप, लहंगा, जींस, वेलवाटम, शर्ट और टी-शर्ट की कई वेरायटी हैं. साथ ही होली को लेकर एक से बढ़कर एक डिजायनर कुर्ता-पायजामा, कुर्ती और सूट उपलब्ध है. ग्राहकों को लुभाने के लिए भी अलग-अलग प्रतिष्ठानों की ओर से ऑफर दिए जा रहे हैं. कपड़े पर 10 से 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है. दो खरीदने पर एक फ्री में देने का भी ऑफर कई शोरूम दे रहे हैं. मार्केट में रंग-अबीर खेलने के लिए लोग सफेद टी-शर्ट और कुर्ता-पैजामा की मांग कर रहे हैं. वहीं, हैप्पी होली लिखे टी-शर्ट की मांग इस बार अधिक है.
माेदी बंडी युवाओं की पहली पसंद
गणपति खादी के प्रमुख सिद्धार्थ जैन ने बताया कि होली को लेकर लोग सफेद कुर्ता व रंग-बिरंगी कुर्ता-पायजामा खरीद रहे हैं. लोग कम कीमत वाले कपड़े अधिक पसंद कर रहे हैं. कॉटन सफेद कुर्ता 500 से 800 रुपये, रंगीन में 600 से 2500 रुपये तक के कपड़े उपलब्ध हैं. इसके बाद माेदी बंडी की मांग काफी अधिक है. विशेषकर युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है. इसकी कीमत 1200 से लेकर 2000 रुपये के रेंज में.
कुर्ता -पायजामा युवाओं की पहली पसंद
दुकानदारों की मानें तो होली पर सभी तरह के कपड़ों की बिक्री होती है, लेकिन कुर्ता-पायजामा की मांग कुछ अधिक ही रहती है. बोरिंग कैनाल रोड स्थित श्री राम खादी भंडार के मनीष कुमार ने बताया कि रंग खेलने के लिए भी बाजार में काफी सस्ता दाम पर भी कुर्ता बिक रहा है. इस बार विभिन्न प्रकार के रंगीन कुर्ता-पायजामा उपलब्ध है. बोरिंग कैनाल रोड स्थित श्री राम खादी भंडार होली के कपड़े को खास बना रहा है. बच्चों के लिए भी कपड़े की खरीदारी सबसे अधिक हो रही है. बाजार में कुर्ता पायजामा विभिन्न प्रकार के डिजाइन, स्टाइल और रंगों में उपलब्ध है. डिजाइनर कुर्ता-पायजामा की कीमत 1200 रुपये लेकर 3 हजार रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है, जबकि कुछ प्रीमियम डिजाइन सात हजार रुपये रेंज में उपलब्ध है.
लहंगा-चोली महिलाओं की पहली पसंद
खेतान मार्केट स्थित हैंडलूम इम्पोरियम के प्रमुख रणजीत सिंह ने बताया कि कॉटन साड़ी के अलावा महिलाओं की पहली पसंद लहंगा-चोली है. इसकी कीमत 2 हजार से 30 हजार तक है. वहीं मार्केट में साड़ियों की काफी मांग है. साड़ी की कीमत 500 से 4 हजार रुपये तक में है. जो साड़ी के फैब्रिक (सिल्क, कॉटन, क्रेप, जॉर्जेट) और डिजाइन पर निर्भर करता है. लेकिन 800 से 2500 कीमत वाली साड़ियों की मांग है.
होली स्पेशल कपड़ों की लोग कर रहे खरीद
कपड़ा व्यवसायी अंकित अग्रवाल का कहना है कि पहले होली में खराब होने के डर से कपड़ों की बिक्री कम हो जाती थी, लेकिन अब लोग होली स्पेशल कपड़ों की खरीद कर रहे हैं. पुरुष-महिला व बच्चों के टी-शर्ट 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक बिक रहे हैं. परिवार के लिए स्पेशल तीन या चार टी शर्ट का सेट है. इसमें पति-पत्नी व बच्चे शामिल हैं. लोग ऑनलाइन भी आर्डर कर मंगा रहे हैं. इसके अलावा युवक- युवतियों में टी-शर्ट और जींस है. रंगीन या प्रिंटेड टी-शर्ट की मांग अधिक है. टी-शर्ट की कीमत 500 से तीन हजार रुपये तक है. जबकि जींस 800 से लेकर छह हजार रुपये तक रेंज में उपलब्ध है.
एक नजर में भाव
कॉटन साड़ी | 500- 2500 |
कुर्ता | 400- 1500 |
कुर्ती | 500- 3000 |
बंडी | 1200- 2000 |
बच्चों का कुर्ता- पायजामा | 700- 100 |
खादी कॉटन साड़ी | 500- 4000 |
पायजामा | 300- 600 |
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल
ये भी पढ़ें.. जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट