10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर डीएवी में हिंदी भाषा सम्मेलन

शहर की बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार को हिंदी भाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

शहर की बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार को हिंदी भाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्राचार्य एसी झा के कुशल निर्देशन एवं शिक्षिका मधुलिका झा के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. प्राचार्य महोदय ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर भाषा विशेषज्ञों का सम्मान किया. अपने संबोधन में उन्होंने हिंदी भाषा को सहज रूप में स्वीकार कर इसे आगे बढ़ाने की बात कही. इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं के रूप में मौजूद डॉक्टर उषा सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, डॉ प्रभास रंजन, डॉ भावना शेखर व डॉ राधेश्याम ने बच्चों के बीच डिजिटल युग में हिंदी भाषा के महत्व, चुनौतियों व भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. भारतीय संविधान में हिंदी का स्थान और उसके महत्व पर चर्चा की गयी. तकनीकी भाषा व कार्यालयी हिंदी के बारे में बताया गया. कला, साहित्य और सिनेमा के क्षेत्र में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला गया. बच्चों ने यह भी जाना कि हिंदी के माध्यम से किन-किन क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel