17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: सवारी से लदी नाव में दौड़ी करंट, जान बचाने गंगा में कूदे कई यात्री लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह से राघोपुर दियारा के रूस्तमपुर घाट पर जा रही बड़ी नाव शनिवार की रात विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी. इस दौरान नाव पर सवार करीब दो दर्जन लोग झुलस गये और कुछ जान बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गये. लापता लोगों का सर्च अभियान जारी है.

फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह से राघोपुर दियारा के रूस्तमपुर घाट पर जा रही बड़ी नाव शनिवार की रात विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी. इस दौरान नाव पर सवार करीब दो दर्जन लोग झुलस गये और कुछ जान बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गये. एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ की टीमें गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों को ढूंढ रही हैं.

गंभीर हालत में घायल पांच लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में लाया गया है. जबकि अन्य स्थानीय अस्पताल में इलाजरत हैं. हालांकि अभी भी कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है. प्रशासन की टीम राहत कार्य में लगी थी.

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात नाव से 60 से अधिक की संख्या में लोग कच्ची दरगाह घाट से रूस्तमपुर घाट जाने के लिए निकले. गंगा अभी उफान पर है और जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण हाइ टेंशन तार नजदीक आ गया है. नाव जब बीच गंगा में पहुंची तो अंधेरे में नाविक को पता नहीं चला और नाव की पतवार तार में सट गयी. जिसके कारण नाव पर सवार करीब दो दर्जन लोग करेंट की चपेट में आ कर झुलस गये.

Also Read: बिहार के कैप्टन आशुतोष कुमार को मरणोपरांत शौर्य चक्र का सम्मान, तीन आतंकवादियों को किया था ढेर

लोगों को झुलसा देख कर कुछ लोग जान बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गये. उनमें से कुछ बाहर निकल गये, लेकिन कुछ अभी भी लापता हैं. नाव पर अधिकांश लोग राघोपुर के जफराबाद गांव के रहने वाले हैं.

ये लोग प्रतिदिन अपने काम को निबटा कर रात में घर लौटते हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर नदी थाने की पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अब इस मामले में पूरी स्थिति रविवार को स्पष्ट होगी.

फिलहाल पुलिस प्रशासन ने किसी की मौत होने की पुष्टि नहीं की है और न ही किसी के लापता होने की जानकारी दी है. फतुहा डीएसपी राजेश मांझी ने बताया कि नाव की पतवार हाइ टेंशन तार में सट गयी थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel