17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को कुचला, 2 की मौत, 4 घायल

राजधानी पटना में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल है. मॉर्निंग वॉक के लिये निकले लोगों के साथ ये हादसा हुआ है.

राजधानी पटना में तेज रफ्तार कार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत न्यू बाईपास रोड पर तेज रफ्तार से जा रहे हैं कार ने मॉर्निंग वाकिंग करने वाले एवं कई राहगीरों को कुचल दिया. इस हादसे के बाद बाईपास पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल है.

स्थानीय लोगों ने कार को घेर कर दो लोगों को बंधक बनाकर जमकर पिटाई करने लगे. वही कार सवार अन्य लोग फरार होकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राम कृष्णा नगर थाना पुलिस बंधक बने लोगों को छुड़ाने पहुंची तो उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. उग्र लोगों के हमले में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. किसी तरह पुलिस बंधक बने कार सवार दो लोगों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस थाना लेकर गई.

इधर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का इलाज के लिए आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद इलाके में लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना था कि बाईपास पर पुलिस प्रशासन बेलगाम रफ्तार से जा रहे वाहनों पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल साबित होती रही है. पहले भी बाईपास पर तेज रफ्तार में कई लोगों की जान ले ली है.

Also Read: Bihar News: राजभवन के ज्वाइंट सेक्रेटरी की कार में VIP पार्टी के बोलेरो ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अधिकारी

दुर्घटना में चांगड निवासी 60 वर्षीय कृष्णा राय एवं रामकृष्ण नगर के सोरमपुर निवासी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर 65 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई जबकि घायलों में स्थानीय सोरमपुर निवासी निवासी छोटन कुमार व धीरज कुमार समेत दो अन्य शामिल हैं. मौके पर रामकृष्णानगर, जक्कनपुर, कंकड़बाग पत्रकारनगर समेत आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह करीब 5:30 बजे के आसपास स्थानीय लोग बाईपास किनारे मॉर्निंग वॉक करने निकले थे इसी दौरान झारखंड नंबर की एक ब्रेजा कार तेज रफ्तार से गुजरी. कार सवार नशे में धुत लग रहा था, जिसने कई लोगों पर कार को चढ़ा दिया.

इस हादसे में कार की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई जबकि 4 जख्मी हो गए. घायलों का इलाज कराने परिजन आस पास के निजी अस्पताल ले गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कार मालिक और कार से फरार हुए लोगों को पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें