Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी पटना के कई इलाकों में आज (बुधवार) महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दिन दीघा एम्स एलिवेटेड यानी पाटिल पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. यहां का लंबा कॉरिडोर देखते ही देखते पार्किंग लॉट में तब्दील हो गया. चारों तरफ बस, कार, स्कूटी, ई-रिक्शा सब लंबी कतार में खड़े रहे. ऐसी परिस्थिति में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इसकी वजह से पटना में महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन
पटना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे भीषण ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है. भीड़ अधिक होने की वजह से पटना के एम्स फ्लाईओवर और मरीन ड्राइव पर हजारों गाड़ियां घंटों से फंसी हैं.
जाम में बदल गई भीड़
मिली जानकारी के अनुसार पटना के गायघाट, कलेक्टर घाट, पटना कॉलेज घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालु सीधे पाटिलपथ की ओर चल पड़े. धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई और यह भीड़ धीरे-धीरे जाम में परिवर्तित हो गई. पुलिस जाम से बचाने के लिए लोगों को रोकती रही लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई.
जाम हटाने का प्रयास करती रही पुलिस
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस दिन सुबह 11 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन शुरू हो चुका था. दीघा से गांधी सेतु की तरफ जाने वाले वाहनों को बैरिया रोड, कंगन घाट की तरफ मोड़ दिया गया. इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती थी इसके बाद भी जाम बढ़ता ही चला गया. चारों तरफ से ही गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई. गायघाट पुल के नीचे से चलने वाले वाहनों और अन्य व्यावसायिक वाहनों को गायघाट पुल के नीचे जाने पर रोक लगाई थी लेकिन फिर भी हर तरफ जाम लग गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है मान्यता
बता दें कि हिंदू धर्म के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का बड़ा महत्व होता है. इस पावन अवसर पर देशभर में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. पटना, वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश और प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर आते हैं.
इसे भी पढ़ें: Kartik Purnima 2025: बिहार में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ा जन सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

