मनेर. सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत सुल्तानुल मखदूम शेख कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व मखदूम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलेह के दरगाह में रविवार की शाम आयोजित सूफी महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, विधायक भाई वीरेंद्र, मनेर शरीफ खानकाह के गद्दीनशी सैयद शाह तारिक एनयतुल्लाह फिरदोशी, नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मनेर सूफी संतों की धरती है. यहां पर देश-विदेश के हरेक धर्म के लोग पहुंचकर अपने-अपने धर्म का प्रचार और शांति का संदेश दिया करते थे. सूफी संत के बारे में पूरी दुनिया जानती है. सूफी संत हमेशा शांति व भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया को दिया है. इस मनेर की धरती पर आकर मैं अपने आपको काफी गौरवांनवित महसूस कर रहा हूं. इस धरती को नमन करता हूं. हल्दी छपरा संगम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. ताकि मनेर की पहचान देश विदेश के पटल पर हो. साथ ही जीर्णशीर्ण अवस्था से छोटी व बड़ी दरगाह को सौन्दर्यीकरण का तत्काल कार्य किया जायेगा. वहीं विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मनेर शरीफ अपने आप में खास है. साथ ही हल्दी छपरा संगम के विकास के लिए हमने कई बार सदन में मामला को उठाया है. आज माननीय मंत्री से आग्रह करूंगा की हल्दी छपरा संगम को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित किया जाये साथ ही मनेर में दो दरगाह है जोकि जर्जर हो रही है उसका जीर्णोद्धार किया जाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता गद्दीनशी सैयद शाह तारिक एनयतुल्लाह फिरदोशी ने की. मौके पर एसडीओ दिव्य शक्ति, डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा, नगर परिषद उपाध्यक्ष शंकर यादव, कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एहसान करीमी, डीडीसी आदित्य प्रकाश, नगर प्रबंधक आनंद कुमार, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, एडिशनल थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य लोग थे. सूफी महोत्सव में सबसे पहले स्थानीय गायकों ने सूफिया कलाम से आगाज किया. उसके बाद प्रसिद्ध सूफी गायक राजस्थान, जयपुर के साबरी ब्रदर्स उस्ताद सईद फरीद अमीन साबरी, उनके बेटे तनवीर साबरी, समीर साबरी व टीम ने सूफी गायन किस्मत में मेरी चेन से जीना लिख दे, जन्नत भी गवारा है, मेरे लिए मदीना लिख दे. ताजेदारे हरम हो निगाहे करम. हम गरीबों की जिंदगी संवर जायेगी से शुरुआत की. छाप तिलक सब छीने मोहेसे नैना लाइके…भर दे झोली मेरी या मोहम्मद…देर न होजे कही देर ना हो जाये. अल्लाह अल्लाह क्या सूरत तूने बनाई हेरा है सारी खुदाई समेत प्रसिद्ध शानदार प्रस्तुति से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया. राज्य सरकार व पर्यटन विभाग के द्वारा मनेर दरगाह को रंग बिरंगे लाइटों से व बत्तियों से सजाया गया. रंगीन लाइटों से सजी दरगाह अपनी खूबसूरती को बिखेरती नजर आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है