20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गोपालगंज गोलीकांड : घायल जेपी यादव से मिले तेजस्वी, कहा- अपराधियों को बचाने की कोशिश हुई तो आरजेडी करेगी आंदोलन

बिहार में गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के रूपनचक गांव में माले नेता जेपी यादव के घर पर रविवार की रात में हुए अंधाधुंध फायरिंग में बुजुर्ग मां-बाप की मौत के बाद बड़े भाई शांतनु यादव ने भी देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, माले नेता जेपी यादव की स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

पटना/गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के रूपनचक गांव में माले नेता जेपी यादव के घर पर रविवार की रात में हुए अंधाधुंध फायरिंग में बुजुर्ग मां-बाप की मौत के बाद बड़े भाई शांतनु यादव ने भी देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, माले नेता जेपी यादव की स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में माले नेता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जिला पर्षद अध्यक्ष मुकेश पांडेय, इनके पिता सतीश पांडेय को सोमवार की दोपहर में हथुआ थाने के तुलसिया गांव से डीआइजी विजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया. गोपालगंज में तीन लोगों की हत्या मामले को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गयी है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने फायरिंग में गंभीर रूप से जख्मी जेपी यादव से पीएमसीएच जाकर मुलाकात की और उनका हाल जाना. बाद में तेजस्वी यादव ने कहा कि गोपालगंज जिले के हथुआ में जो ट्रिपल मर्डर हुआ, वो हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं. एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की गयी. विधायक अमरेंद्र पांडेय पर इस मामले को लेकर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि दो दिनों के अंदर विधायक की गिरफ्तारी होनी चाहिए. हमारी मांग है कि आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं होगी तो हम लोग पटना से गोपालगंज तक आंदोलन करेंगे. अगर अपराधियों को बचाने की कोशिश हुई तो राजद चुप नहीं बैठेगी.

राजनीतिक साजिश में वारदात को अंजाम देने का आरोप

गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों की हत्या के मामले में विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय सहित तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की जांच के लिए सारण डीआइजी विजय कुमार वर्मा, डॉग स्क्वॉयड टीम और फॉरेंसिंक जांच टीम पहुंची है. परिजनों ने फॉरेंसिंक और डॉग स्क्वॉयड टीम से गांव में किसी तरह की जांच कराने से इनकार करते हुए विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस गांव से लौटकर थाने आ गयी. फिलहाल स्थिति को तनावपूर्ण देख पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

हथुआ थाने के रतनचक गांव में माले नेता जेपी यादव के घर पर रविवार की शाम 7.10 बजे तीन बाइक पर सवार छह अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जेपी यादव को एक गोली हाथ में लगी और वह जान बचाकर भाग निकला. लेकिन, दरवाजे पर मौजूद उनके बुजुर्ग पिता महेश चौधरी (65), मां संकेशिया देवी (60) व छत पर खड़े बड़े भाई शांतनु चौधरी (32) को गोलियों से छलनी कर दी गयी. मां-बाप की मौके पर मौत हो गयी. जबकि, शांतनु ने लखनऊ पीजीआइ जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं माले नेता का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. घटना के बाद अपराधियों की एक बाइक ग्रामीणों ने जब्त कर ली है.

विधायक पर भी कार्रवाई की तैयारी में जुटी पुलिस

सारण डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि मृतकों के परिजनों के आधार पर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर रही है. विधायक के आवास पर एसआइटी ने छापेमारी की है. तुलसिया स्थित आवास पर छापेमारी की गयी. जिला पर्षद अध्यक्ष मुकेश पांडेय और उनके पिता सतीश पांडेय को गिरफ्तार किया गया. विधायक पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

गोली से घायल माले नेता पटना पीएमसीएच में भर्ती

गोलीबारी में घायल माले नेता जेपी यादव को देर रात ही सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. हाथ में एक गोली लगने के बाद ऑपरेशन नहीं हो सका. लिहाजा डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस की अबतकत की जांच में रेगुलर पिस्टल से परिवार के चार सदस्यों को गोली मारने की बात बतायी जा रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें