19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: दनियावां में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 5 ट्रेनें हुई रद्द

मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से 5 सवारी गाड़ी को किया गया रद्द इस रूट से रद्द होने वाली ट्रेनें गाड़ी सं. 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर, गाड़ी सं. 03395 इस्लामपुर-पटना पैसेंजर, गाड़ी सं. 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर, गाड़ी सं. 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर, गाड़ी सं. 03272 पटना-इस्लामपुर पैसेंजर

Patna News: फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड से सम्भंधित खबर है जहां दनियावां स्टेशन  के पास शुक्रवार को मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गई। जिसके बाद उस रूट पर यातायात रुक  गई है। सूचना पर दानापुर मंडल से कई अधिकारी मौके पर पहुंचे  और पटरी को सुचारू रूप से चालू कराने में जुट गए। वहीं इस रूट की पांच पैंसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

फतुहा इस्लामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2.43 में दानापुर मंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के निकट प्वाइंट नं. 51 पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे के पटरी पर से उतर गई। इसके कारण फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। परिचालन बहाल करने के लिए दानापुर से घटनास्थल के लिए दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंची।

Also Read : स्कूली बच्चों से भरी वाहन गड्ढे में पलटी , 8 बच्चे घायल

इस रूट से रद्द होने वाली ट्रेनें गाड़ी सं. 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर, गाड़ी सं. 03395 इस्लामपुर-पटना पैसेंजर, गाड़ी सं. 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर, गाड़ी सं. 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर, गाड़ी सं. 03272 पटना-इस्लामपुर पैसेंजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें