13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 62 नये शहरों की होगी जीआइएस मैपिंग व प्रोपर्टी सर्वे, विभाग ने की एक्सपर्ट एजेंसी की तलाश शुरू

बिहार के शहरों की जीआइएस मैपिंग होने से वहां उपलब्ध संपत्ति का पूरा लेखा-जोखा अपडेट और डिजिटाइज हो सकेगा. इससे शहरी निकायों को इ-रजिस्टर बनाने व उसे लागू करने में आसानी होगी. जीआइएस मैपिंग होने पर शहर के सभी प्लॉट एवं मकानों की वास्तविक स्थिति और उस पर लगाने जाने वाले टैक्स की जानकारी हो सकेगी.

पटना. नगर विकास एवं आवास विभाग ने सूबे के 62 नये शहरों की जीआइएस (भौगोलिक सूचना तंत्र) मैपिंग व प्रोपर्टी (संपत्ति) सर्वे कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए एजेंसी की तलाश शुरू कर दी गयी है. इच्छुक एजेंसियां 21 सितंबर को बिड खुलने से पहले तक विभाग में अपना प्रस्ताव जमा करा सकेंगी. इससे पहले आठ सितंबर को विभाग में प्री-बिड मीटिंग का आयोजन भी किया गया है.

11 समूह बना कर होगा मैपिंग का काम

अधिकारियों के मुताबिक 62 शहरों की जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे का काम 11 समूह बना कर किया जायेगा. हर समूह में चार से सात शहर रखे गये हैं. इच्छुक एजेंसियां सभी ग्रुप के लिए आवेदन कर सकेंगी, लेकिन एक एजेंसी को अधिकतम तीन ग्रुप का ही काम मिलेगा. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही विभाग ने 99 शहरों के जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे को लेकर भी निविदा निकाली थी.

अपडेट और डिजिटाइज हो जायेंगे रिकाॅर्ड

अधिकारियों के मुताबिक शहरों की जीआइएस मैपिंग होने से वहां उपलब्ध संपत्ति का पूरा लेखा-जोखा अपडेट और डिजिटाइज हो सकेगा. इससे शहरी निकायों को इ-रजिस्टर बनाने व उसे लागू करने में आसानी होगी. जीआइएस मैपिंग होने पर शहर के सभी प्लॉट एवं मकानों की वास्तविक स्थिति और उस पर लगाने जाने वाले टैक्स की जानकारी हो सकेगी. कोई भी व्यक्ति संपत्ति कर जमा करने में फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेगा. इससे निकायों की आमदनी बढ़ेगी और लोग सही टैक्स राजस्व का भुगतान कर सकेंगे.

Also Read: पटना के सब इंस्पेक्टर से दिल्ली एनसीआर में जमीन दिलाने के नाम पर ठग लिए रुपये, जानें क्या है पूरा मामला
इन ग्रुप में बांटे गये शहर :

  • ग्रुप एक : कटोरिया, बौंसी, हरनौत, सरमेरा, रहुई, चंडी, अस्थावां

  • ग्रुप दो : परवलपुर, गिरियक, एकगंरसराय, नालंदा, पावापुरी

  • ग्रुप तीन : पालीगंज, गढ़नी, चौसा, ब्रह्मपुर, इटाढ़ी

  • ग्रुप चार : हाटा, कुदरा, रामगढ़, चेनारी, दिनारा, काराकाट, रोहतास

  • ग्रुप पांच : मुरौल, सकरा, बरूराज, मीनापुर, तुर्की, कुढ़नी, सरैया, माधोपुर सुस्ता

  • ग्रुप छह : लौरिया, मच्छरगांवा, जंदाहा, गोरौल, पातेपुर

  • ग्रुप सात : तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज, सूर्यगढ़ा, चेवारा, शेखोपुरसराय

  • ग्रुप आठ : अलौली, परबत्ता, मानसी, बेलदौर

  • ग्रुप नौ : वजीरगंज, फतेहपुर, डोभी, इमामगंज

  • ग्रुप दस : खिजरसराय, बारूण, देव, रजौली, घोसी, काको, कुर्था

  • ग्रुप ग्यारह : मशरख, मांझी, कोपा, हथुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें