– प्रति छात्रा 50 हजार रुपये दी जानी है प्रोत्साहन राशि संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए शिक्षा विभाग ने 700 करोड़ की राशि जारी कर दी है. यह राशि चालू वित्तीय वर्ष के लिए है. इस योजना में वित्तीय वर्ष के लिए 800 करोड़ का बजट प्रावधान था. इसमें से 200 करोड़ रुपये पहले ही जारी हो चुके हैं. जारी की गयी 700 करोड़ की राशि से 1.40 लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्रोत्साहन राशि प्रति छात्रा 50 हजार रुपये है. शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को इस संदर्भ में जरूरी जानकारी दे दी है. खास बात ये है कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक तथा राज्य सरकार के अंकेक्षण वित्त विभाग को यह अधिकार होगा कि वह इस अनुदान राशि का ऑडिट करे. इसलिए इस समूची राशि का लेखा -जोखा अलग से रखा जायेगा. इस राशि का किसी अन्य मद में खर्च नहीं किया जा सकेगा. विभाग को इसका उपयोगिता प्रमाणपत्र भी देना होगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत अभी तक साढ़े तीन लाख से अधिक आवेदन भरे जा चुके हैं. करीब पौने छह लाख बालिकाओं के आवेदन भरे जाने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

