9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गार्डिनर अस्पताल को नहीं मिला रेडियोलॉजिस्ट, अल्ट्रासाउंड ठप

शहर के इनकम टैक्स चौराहे पर बने न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल की सुविधाएं दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. यहां रेडियोलॉजिस्ट से लेकर ड्रेसर व डेंटल डॉक्टर आदि के पद खाली हैं.

अस्पताल में आइसीयू की सुविधा भी नहीं, रोज आते हैं 600 से अधिक मरीज

संवाददाता, पटना

शहर के इनकम टैक्स चौराहे पर बने न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल की सुविधाएं दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. यहां रेडियोलॉजिस्ट से लेकर ड्रेसर व डेंटल डॉक्टर आदि के पद खाली हैं. यही वजह है कि यहां बीते एक साल से अल्ट्रासाउंड की सुविधा ठप है. साथ ही ड्रेसर के नहीं होने से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को ड्रेसिंग में परेशानी हो रही है. ड्रेसर का काम नर्सों को करना पड़ रहा है. जानकारों की मानें तो अस्पताल में जांच और इलाज की सुविधा निःशुल्क होने से काफी मरीज आते हैं. शहर के बीच होने से यहां मरीजों को आने में सहूलियत होती है. इसे मधुमेह का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल घोषित किया गया है. यहां इंडोक्राइन के साथ हिमोफिलिया और नेफ्रोलॉजी (किडनी) का भी इलाज होता है. इसके अलावा छोटे-मोटे हादसे में घायल मरीजों की मरहम पट्टी की व्यवस्था है. लेकिन, अभी कई व्यवस्थाओं की कमी के कारण मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

एक साल से नहीं हैं नेफ्रोलॉजिस्ट : यहां किडनी फेल्योर मरीजों के लिए छह बेड पर डायलिसिस की सुविधा है. लेकिन नेफ्रोलॉजिस्ट के रिटायर होने के बाद अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है. टेक्नीशियन नहीं होने से डायलिसिस दूसरे स्टाफ मजबूरी में करते हैं. कम से कम यहां दो टेक्नीशियन की जरूरत है. आइसीयू की सुविधा भी नहीं है.

नये डॉक्टर आयेंगे, तो शुरू होगा अल्ट्रासाउंड : यहां प्रतिदिन ओपीडी में 550 से 600 मरीज रजिस्ट्रेशन कराते हैं. 24 घंटे इमरजेंसी की भी सुविधा है. बच्चों के टीकाकरण के लिए इसे मॉडल सेंटर भी बनाया गया है. लेकिन मैनपावर की कमी से चिकित्सकीय सेवा प्रभावित होती. अस्पताल निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड करने के लिए कोई भी रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं है. जो डॉक्टर अल्ट्रासाउंड कर रहे थे, एक महीने पहले दूसरे जगह ज्वाइन कर लिये हैं. विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. जब नया डॉक्टर बहाल किये जायेंगे, तभी अल्ट्रासाउंड शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel