34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार के गैंग ने मध्यप्रदेश में नर्स भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र कराया लीक, नालंदा के सेटर समेत आठ गिरफ्तार

जिन लोगों को प्रश्न पत्र लीक के आरोप में पकड़ा गया है, उन लोगों ने मध्यप्रदेश पुलिस को जानकारी दी है कि प्रश्न पत्र सरकारी विभागों में नियुक्ति करने वाली एक कंपनी के वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से खरीद की थी.

पटना. मध्यप्रदेश में एनएचएम की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक का मामला बिहार से जुड़ गया है. ग्वालियर के चार परीक्षा केंद्रों पर हुए प्रश्नपत्र लीक मामले में मध्यप्रदेश की डबरा पुलिस ने टेकनपुर इलाके के एक होटल से नालंदा के हिलसा के सेटर समेत आठ को गिरफ्तार कर लिया.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार हाेने वालाें में नालंदा के हिलसा निवासी मनीष कुमार, यूपी के प्रयागराज निवासी धनंजय, मिर्जापुर निवासी सौरभ, हरियाणा के साेनीपत निवासी रजनीश कुमार व जाेगेंद्र, ग्वालियर निवासी ऋषिकांत व दीपू के साथ ही भिंड का विपिन कुमार शामिल है. खास बात यह है कि इस प्रश्नपत्र लीक कांड का मास्टरमाइंड राजीव मिश्रा भी बिहार का है और इसका मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन एक्जाम सेंटर है. बीते दिनों पटना पुलिस की टीम राजीव के एक्जाम सेंटर पर छापेमारी कर चुकी है.

एक कंपनी की वेबसाइट से खरीदा था ऑनलाइन

बताया जाता है कि जिन लोगों को प्रश्न पत्र लीक के आरोप में पकड़ा गया है, उन लोगों ने मध्यप्रदेश पुलिस को जानकारी दी है कि प्रश्न पत्र सरकारी विभागों में नियुक्ति करने वाली एक कंपनी के वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से खरीद की थी. साथ ही पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि गिरोह ने ग्वालियर में करीब 90 परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र बेचे थे और सभी से दो से तीन लाख रुपये वसूले गये थे. सूत्रों का कहना है कि इलाहाबाद के परीक्षा माफिया ने प्रश्नपत्र बाहर निकाला और दलालों के माध्यम से अभ्यर्थियों को बेच दिया. इन सभी से इस गिरोह ने करीब 3.80 करोड़ रुपये लाभ भी कमाये.

कैसे आया मामला सामने

रविवार को स्टाफ नर्स की परीक्षा मध्यप्रदेश में कई सेंटरों पर आयोजित की गयी थी. अभ्यर्थियों को यह जानकारी मिली थी कि ग्वालियर व इंदौर में प्रश्नपत्र मिल रहा है. यह बात मध्यप्रदेश पुलिस तक पहुंच गयी और फिर अभ्यर्थी बन कर सूचना के तह तक पहुंची और फिर आठ को पकड़ लिया गया. गिरोह परीक्षार्थियों को दो से तीन लाख में प्रश्न पत्र दे रही थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें