संवाददाता, पटना बिहार में हर साल करीब 20 हजार सिपाहियों की बहाली हो रही है. इनकी समुचित ट्रेनिंग सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने नये पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी क्रम में बांका जिले के कटोरिया में चौथा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बनने जा रहा है. इसके लिए 51.40 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने की स्वीकृति मिल गयी है. फिलहाल दो पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव और नाथनगर (भागलपुर) में संचालित हो रहे हैं, जबकि तीसरे केंद्र के लिए सिमुलतला में पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. निर्माण पूरा होने के बाद वह भी जल्द चालू हो जायेगा. एडीजी (आधुनिकीकरण) सुधांशु कुमार ने बताया कि मौजूदा प्रशिक्षण केंद्रों में फिलहाल 11 हजार सिपाहियों को ट्रेनिंग देने की क्षमता है, जबकि हर साल करीब 20 हजार नये सिपाही भर्ती हो रहे हैं. अभी इनकी ट्रेनिंग विभिन्न बीएसएपी वाहिनियों और अन्य स्थानों पर करायी जा रही है. कटोरिया में बनने वाला केंद्र न केवल नये सिपाहियों को बुनियादी प्रशिक्षण देगा, बल्कि सेवाकालीन ट्रेनिंग की भी सुविधा यहां उपलब्ध होगी. पुलिस प्रतिष्ठानों के भवनों को भी स्वीकृति एडीजी ने बताया कि पुलिस की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए कई अन्य भवनों के निर्माण और मरम्मत की भी स्वीकृति दी गयी है. इनमें पटना ग्रामीण एसपी के आवासीय भवन और आधारभूत संरचना के लिए 2.42 करोड़, अररिया एसपी के आवासीय भवन एवं ढांचे के लिए 2.65 करोड़, बांका के बेलहर एसडीपीओ कार्यालय व आवासीय भवन के लिए 1.58 करोड़, भोजपुर के आरा में एसडीपीओ और सीआइ कार्यालय भवन के लिए 1.51 करोड़, नवादा के रजौली में अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय व आवासीय भवन के लिए 1.11 करोड़, नाथनगर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में वाहनों की देखरेख हेतु पार्किंग शेड और वॉशिंग पीट के लिए 1.78 करोड़, नवादा पुलिस लाइन में आर्मरी और मैगजीन भवन समेत अन्य कार्यों के लिए 1.17 करोड़ तथा डुमरांव में बिहार विशेष सैन्य पुलिस केंद्र की चहारदीवारी निर्माण के लिए 2.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

