पटना सिटी. अगमकुआं थाने की पुलिस ने सोना का झांसा देकर आभूषण उड़ाने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य ऑटो में चढ़ाकर सोने जैसे पदार्थ दिखा ठगी का काम करते है. दारोगा मुकेश कुमार के नेतृत्व में नंदलाल छपरा मोड़ पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चार लोगों को पकड़ा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सुल्तानगंज थाना के दरगाह करबला निवासी रूदाम, मो अरमान व मो जोनू और सिवान हुसैनगंज निवासी जो दरगाह करबला में वर्तमान में रह रहा है मो शाहिद को गिरफ्तार किया गया.
एटीएम कार्ड बदल 40 हजार रुपये निकाले
दानापुर.
सेवानिवृत शिक्षक से एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार रुपए निकासी करने का मामला सामने आया है. सेवानिवृत शिक्षक ओमप्रकाश केसरी ने स्थानीय थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में बताया कि आनंद बाजार स्थित केनरा बैंक के एटीएम कार्ड से 10 हजार रुपए निकालने गये थे. निकासी करने के दौरान एक पर्ची निकली. पैसे नहीं निकलने के बाद पास में खड़े दो युवक आकर बोल की एटीएम में खराबी होने के कारण पैसा फंस गया होगा. जानऐ के लिए ब्रांच गए तो खाते से 40 हजार रुपएकी निकासी हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

