संवाददाता,पटना राज्य के पूर्व विधायक हरिनंदन यादव का निधन हो गया है. वे 2005 में हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधान सभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने पूर्व विधायक हरिनंदन यादव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उनका पार्थिव शरीर शनिवार को शाम साढ़े चार बजे विधानसभा परिसर लाया गया, जहां उनके पार्थिव शरीर पर अध्यक्ष नंद किशोर किशोर यादव ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. विधान परिषद के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी, मदन मोहन झा सहित बिहार विधानसभा की प्रभारी सचिव डाॅ ख्याति सिंह ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. अपने शोक संदेश में अध्यक्ष ने कहा कि वे हरिनंदन यादव के आकस्मिक निधन से मर्माहत हैं.उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

