20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैश्विक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ियों ने टॉप थ्री पोजिशन की हासिल

अमेरिका के मैथ्यू मार्कस 6:50 के अपने दूसरे सर्वश्रेष्ठ समय के साथ राउंड रैंकिंग में शीर्ष पर हैं

संवाददाता, पटना

वैश्विक इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (आइएक्सएल) 2025 के आठवें ऑनलाइन राउंड में शीर्ष तीन स्थान विदेशी खिलाड़ियों के खाते में गये हैं. पोर्टलैंड, अमेरिका के मैथ्यू मार्कस 6:50 के अपने दूसरे सर्वश्रेष्ठ समय के साथ राउंड रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. जबकि कैनसस सिटी, अमेरिका के एरिक एगार्ड 7:48 के समय के साथ उनके ठीक पीछे हैं. कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी फिलिप कूट ने तीसरा स्थान हासिल करके अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. रविवार से पहले ऑनलाइन राउंड के शुरू होने के साथ ही ग्रैंड फिनाले क्वालीफायर्स का एक अच्छा अंदाजा लगने लगा है. मैथ्यू और एरिक संचयी रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान पर हैं वहीं छह बार प्रतियोगिता के विजेता रामकी कृष्णन तीसरे स्थान पर हैं. फिलिप संचयी रैंकिंग में 52वें स्थान पर हैं जबकि मनामा की एक अन्य विदेशी अनुभवी सौम्या रामकुमार छठे स्थान पर हैं. वहीं थाईलैंड के बानचांग के वसंत श्रीनिवासन 30वें स्थान पर काबिज हैं.

प्रतिभागी किसी भी दौर की प्रतियोगिता में ले सकते हैं भाग

प्रतिभागी किसी भी दौर में प्रतियोगिता में भाग ले सकता है. आयोजकों की आधिकारिक वेबसाइट www.crypticsingh.com पर पंजीकरण प्रारंभिक दौर के सभी चरणों के दौरान खुला रहता है. अंतिम रैंकिंग चाहे जो भी हो, दौर में शीर्ष पर रहने वाले को ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए स्वतः प्रवेश मिल जाता है. इसमें 10 ऑनलाइन राउंड और एक ऑफलाइन ग्रैंड फिनाले शामिल होता है. सुरागों का एक नया ग्रिड हर रविवार सुबह 11 बजे वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है और समाधान प्रस्तुत करने का समय हर बुधवार रात 11.59 बजे बंद हो जाता है. प्रतियोगियों को शुद्धता और गति दोनों के लिए अंक दिये जाते हैं. 10 ऑनलाइन राउंड के बाद उनके संचयी अंकों के आधार पर शीर्ष 30 को ग्रैंड फिनाले के लिए बेंगलुरु आमंत्रित किया जाता है. विजेता राष्ट्रीय क्रॉसवर्ड चैंपियन ट्रॉफी अपने घर ले जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel