परीक्षा नियंत्रक से मिले विद्यार्थी, उठायी मांग पटना सिटी. पारा मेडिकल व नर्सिंग के विद्यार्थियों के नामांकन के दो वर्ष हो गये हैं, लेकिन अब तक प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई है. परीक्षा संपन्न कराने की मांग को लेकर गुरुवार को विद्यार्थियों का शिष्टमंडल बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय पहुंचे और परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की. विद्यार्थियों का आरोप है कि परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कोर्ट का आदेश आने के बाद ही हम परीक्षा फॉर्म का नोटिस जारी करेंगे. ऐसे में विद्यार्थी परेशान हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि राज्य भर के पारा मेडिकल संस्थानों में 2023-24 सत्र में नामांकन लिया और 2025 बीत रहा है अभी तक प्रथम वर्ष की परीक्षा फार्म भरने का नोटिस निर्गत नहीं हुआ है. विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि पारा मेडिकल परीक्षा समिति और बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के बीच चक्कर काट रहे हैं. जबकि राज्य के लगभग 500 संस्थानों में लगभग 50 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. जिनका पंजीयन भी विश्वविद्यालय में हो गया है, इन विद्यार्थियों को परीक्षा का इंतजार है. विद्यार्थियों का कहना हे कि सत्र 2024-25 में भी विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है, लेकिन परीक्षा कब होगी, यह बताने को कोई तैयार नहीं है. ऐसे में अब संघर्ष किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

