25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पर फायरिंग, ट्रैक्टर से कट्टा और शराब बरामद

patna news: मसौढ़ी. कादिरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में रविवार की रात पुलिस टीम पर उस वक्त फायरिंग कर दी गयी जब एक संदिग्ध ट्रैक्टर की जांच कर रही थी.

मसौढ़ी. कादिरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में रविवार की रात पुलिस टीम पर उस वक्त फायरिंग कर दी गयी जब एक संदिग्ध ट्रैक्टर की जांच कर रही थी. पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, तीन लीटर देसी शराब और दो कारतूस बरामद किया है. पुलिस जब ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ला रही थी, तभी कुछ स्थानीय बदमाशों ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी. करीब 8-10 राउंड की गयी फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इधर घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी एसडीओ, मसौढ़ी थाना, धनरूआ थाना समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले सभी आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. इस मामले में बलवापर गांव के तीन बदमाशों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही कई अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

मारपीट की दो घटनाओं में दो घायल, छह आरोपित

पंडारक. लेमुआबाद गांव में शनिवार को मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. शनिवार सुबह लेमुआबाद गांव निवासी दिनेश कुमार आमतर टोला से घर लौट रहे थे इसी दौरान घात लगाये दो लोगों ने पिस्तौल के बट से सिर पर मार जख्मी कर दिया. जख्मी के बयान पर पुलिस ने अनंत कुमार सहित दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. वहीं देर रात घर के आगे बैठे मंटू कुमार को हथियारों से लैस चार लोगों ने घेर लिया फिर राइफल के बट मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी के बयान पर उमा यादव सहित चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. दोनों मामले में आरोपित व सूचक लेमुआबाद गांव के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel