बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचुआरा गांव में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की गई है. इस दौरान कन्हैया कुमार 35 वर्ष जख्मी हो गया. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए शंभू कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . मुख्य शूटर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार को दो लोगों के बीच झड़प हुई थी जिसमें थाने में शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद शुक्रवार की सुबह को फिर आपस में दोनों पक्ष ललकारते हुए एक दूसरे पर हमला कर दिया. इसी दौरान मौके पर खड़े कन्हैया कुमार को पैर में गोली लग गयी. लोगों का कहना है कि करीब 10 राउंड फायरिंग की गयी थी. मारपीट के दौरान पुष्कर कुमार के भी घायल होने की सूचना है. इस संबंध में कन्हैया कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है जिसमें ऋषिकेश कुमार, शंभू सिंह, गौरव कुमार आदि को नामजद किया गया है. दूसरी तरफ संजय सिंह द्वारा भी मारपीट को लेकर केस दर्ज किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि हमले में एक कुख्यात साइबर अपराधी भी शामिल है जो दिल्ली से भाग कर गांव में रह रहा है. उसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पंचायत के एक जनप्रतिनिधि के मास्टरमाइंड समर्थक पर भी ग्रामीण भड़काने का आरोप लगा रहे हैं. सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है