फुलवारीशरीफ. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रोड नंबर 20 पर सोमवार की आधी रात करीब 1:30 बजे एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गयी, िजससे लाखों की क्षति हो गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गये. सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों ने आग लगते ही तुरंत डायल 112 और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में लेने लगीं, जिससे घबराये लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. इस भयावह घटना के चलते स्थानीय लोग पूरी रात जागते रहे. इस घटना को लेकर जब गर्दनीबाग थानाध्यक्ष से जानकारी ली गयी तो उन्होंने अनभिज्ञता जतायी. उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि दुकान किसकी थी और कुल कितना नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है