36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आलू, प्याज के बाद पर्व से पहले बढ़े दाल और तेल के भी दाम, बिहार में इतनी हुई कीमत

Durga Puja, Festival in India, Dal, Tel Ka Rate, Cooking Oil Price Per Liter, Pulses Price List Per Kg : पहले से ही महंगाई का दंश झेल रहे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. बिहार समेत अन्य राज्यों में दाल के भाव में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. एक सप्ताह के दौरान अरहर दाल 88 से 95 पर पहुंच गया. इसके अलावा सभी दलहन तिलहन व चीनी चावल चूड़ा के भाव में भी उछाल आ गया है. पहले ही आलू, फिर प्याज, हरी सब्जियों और अब दलहन, तेलहन व चूड़ा-चावल पर भी महंगाई की मार से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है.

Durga Puja, Festival in India, Dal, Tel Ka Rate, Cooking Oil Price Per Liter, Pulses Price List Per Kg : पहले से ही महंगाई का दंश झेल रहे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. बिहार समेत अन्य राज्यों में दाल के भाव में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. एक सप्ताह के दौरान अरहर दाल 88 से 95 पर पहुंच गया. इसके अलावा सभी दलहन तिलहन व चीनी चावल चूड़ा के भाव में भी उछाल आ गया है. पहले ही आलू, फिर प्याज, हरी सब्जियों और अब दलहन, तेलहन व चूड़ा-चावल पर भी महंगाई की मार से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है.

पहले असमय बारिश और अब अचानक डिमांड से चढ़ा भाव : दाल के थोक कारोबारी रोहित जैन बताते हैं कि पहले असमय बारिश होने से दलहन उत्पादक क्षेत्र मध्य प्रदेश, बिहार आदि में फसल को काफी क्षति पहुंची थी. अब जब लॉकडाउन और अनलॉक के बाद होटल, रेस्टोरेंट, इवेंट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खाद्यान्न की मांग अचानक बढ़ गयी तो पूरे देश में आपूर्ति घट गयी. हालांकि दुर्गा पूजा के बाद उपभोक्ताओं को राहत मिलने की संभावना है.

Undefined
आलू, प्याज के बाद पर्व से पहले बढ़े दाल और तेल के भी दाम, बिहार में इतनी हुई कीमत 2

दरअसल स्टॉक में रखे गये माल बाजार तक प्रचुर मात्रा में पहुंच जायेगा. खुदरा किराना कारोबारी विक्रम कानोडिया ने बताया कि अचानक कीमत बढ़ने से उपभोक्ता नाराज दिख रहे हैं, लेकिन उनका कोई बस नहीं चल पा रहा है. खुदरा में अरहर दाल 95 से बढ़ाकर 102 रुपये किलो, मसूर दाल 70 से बढ़ाकर 75 रुपये किलो और मूंग दाल 90 से 95 रुपये किलो हो गया है. वहीं चावल और चूड़ा में भी आंशिक महंगाई है. 25 से 28 रुपये किलो वाला मोटा चावल 30 रुपये किलो, मोटा चूड़ा 25-28 रुपये किलो से बढ़ाकर 30-34 रुपये किलो और सोनम चावल 35 रुपये किलो की बजाय 40-45 रुपये किलो बेच रहे हैं. सरसों तेल की कीमत खुदरा में 110 रुपये लीटर की बजाय 125 रुपये और रिफाइन 100 से बढ़ाकर 105 रुपये लीटर बेचना पड़ रहा है.

होटल, रेस्टोरेंट, इवेंट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अचानक डिमांड बढ़ने से घटी आपूर्ति, 15 दिनों में दलहन, तेलहन व चूड़ा-चावल के भाव में आयी तेजी

15 दिन में कितना बढ़ा दाल से तेल तक का दाम

चना

15 दिन पहले : 48 प्रति किलो

वर्तमान : 54-55 प्रति किलो

चना दाल

15 दिन पहले : 54 प्रति किलो

वर्तमान : 64 प्रति किलो

मूंग दाल

15 दिन पहले : 81 प्रति किलो

वर्तमान : 88 प्रति किलो

अरहर दाल

15 दिन पहले : 88 प्रति किलो

वर्तमान : 95 प्रति किलो

मसूर दाल

15 दिन पहले : 58 प्रति किलो

वर्तमान : 61 प्रति किलो

सरसों तेल

15 दिन पहले : 1850 प्रति 16 लीटर

वर्तमान : 1920 प्रति 16 लीटर

रिफाइन

15 दिन पहले : 1600 प्रति 16 लीटर

वर्तमान : 1650 प्रति 16 लीटर

नोट : सभी चीजों के भाव थोक बाजार से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें