हादसे में पिकअप चालक कन्हैया कुमार (22 वर्ष) और मदन कुमार (38 वर्ष) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों घायलों को नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वैन बक्सर से दुधारू पशुओं को लेकर देवघर की ओर जा रही थी. सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला.
सूचना मिलते ही पचरुखिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाकर फोरलेन पर यातायात बहाल कराया. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है. पुलिस का कहना है कि फरार अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है.इधर, स्थानीय लोगों ने बिहटा–सरमेरा फोरलेन पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताते हुए तेज रफ्तार वाहनों और भारी गाड़ियों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

